मुख्यमंत्री यादव को संजीवनी फाउंडेशन खाचरोद के द्वारा ज्ञापन दे कर मांगे रखी

रिपोर्ट मुकुंद किर
तहसील खाचरोद
जिला उज्जैन मध्यप्रदेश
संजीवनी फाऊंडेशन खाचरोद टीम के द्वारा सिविल अस्पताल की असुविधा को ले कर माननीय मुख्यमंत्री जी डॉ.मोहन यादव को एक मांग पत्र दे कर निम्न मांगे रखी है सानिवनी फाऊंडेशन ने सिविल अस्पताल में ब्लड बैंक ,सोनोग्राफी मशीन, डायलसिस मशीन , खाचरोद में डॉक्टरों के अभाव के कारण मरीजों को रेफर ही किया जाता है इस लिए सिविल अस्पताल में डॉक्टरो की नियुक्ति , महिला के लिए महिला विशेषज्ञ की नियुक्ति,बच्चो के लिए डॉक्टर की नियुक्ति की जाए आदि मांगो के लिए अवगत कराया इस अवसर पर संजीवनी फाऊंडेशन खाचरोद के अध्यक्ष प्रांजल पांडेय, घनश्याम राठौर,कल्पित, राज, सिद्धार्थ,प्रथम, संजय दलाल, प्रिंस, मानस, जतिन, उमेश,दीपक, गोलू शर्मा आदि उपस्थित रहे।