प्रभारी कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जैसवाल ने एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय तामिया में आयोजित कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा संबंधित अधिकारियों को व्यवस्थाओं के संबंध में दिये आवश्यक दिशा निर्देश

रिपोर्ट अर्जुन मर्रापे
दबंग केसरी छिंदवाडा़ :-भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा जनजातियों के विकास के लिये प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान के अंतर्गत 15 जनवरी 2024 को प्रात: 11 बजे से जिले के विकासखंड तामिया के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय तामिया में जिला प्रशासन एवं जनजातीय कार्य विभाग द्वारा म.प्र.भारिया विकास प्राधिकरण तामिया के अध्यक्ष श्री दिनेश कुमार अंगारिया की उपस्थिति में पी.वी.टी.जी. के जीवन में सुधार के लिये महत्वपूर्ण बुनियादी सुविधाओं पर केन्द्रित मिशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें शहडोल जिले में आयोजित मेगा इवेंट में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी पी.वी.टी.जी.हितग्राहियों से सीधे संवाद करेंगे और इसके सीधे प्रसारण को एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय तामिया में देखा व सुना जा सकेगा। प्रभारी कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जैसवाल द्वारा आज एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय तामिया के आडिटोरियम पहुंचकर इस कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया और उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिये । इस अवसर पर सहायक कलेक्टर सुश्री तनुश्री मीणा, एसडीएम जुन्नारदेव सुश्री नेहा सोनी, जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह मरकाम व सहायक संचालक श्री उमेश सातनकर, अधीक्षण यंत्री म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी श्री खुशियाल शिववंशी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जी.सी.चौरसिया, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री अजीत कुजूर, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास डॉ.मोनिका बिसेन, अग्रणी जिला प्रबंधक श्री हुकुम चंद्रा, जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी श्री सुनील गहूंखेडकर, म.प्र.ग्रामीण आजीविका मिशन की जिला परियोजना प्रबंधक श्रीमती रेखा अहिरवार, तहसीलदार श्रीमती योगिता बाजपेयी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री संतोष मांडलिक और अन्य खंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे ।
प्रभारी कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जैसवाल द्वारा कार्यक्रम स्थल आडिटोरियम में मंच के दोनों ओर, आडिटोरियम हॉल और दोनों ओर की दीवारों पर साज-सज्जा, सेल्फी पॉइंट, आगम-निर्गम के मार्ग, टू-वे कनेक्टीविटी वेबकास्ट के माध्यम से कार्यक्रम प्रसारण की व्यवस्था, दीप प्रज्ज्वलन आदि के संबंध में संबंधित एजेंसी के श्री पवन श्रीवास्तव से जानकारी प्राप्त की और सभी व्यवस्थायें शाम तक पूर्ण करने के निर्देश दिये । उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों से विद्युत, पेयजल, साफ-सफाई, हितलाभ वितरण, विभिन्न विभागों के स्टालों में प्रदर्शित की जा रही योजनाओं व हितलाभ वितरण, नेटवर्क कनेक्टिविटी, इमरजेंसी विद्युत व्यवस्था, अतिथियों के स्वागत व उद्बोधन, मंच संचालन, बैठक व्यवस्था, पार्किंग, स्वागत द्वार, ड्रॉप गेट, होर्डिंग्स, बैनर, कटआउट, वितरित किये जाने वाले प्रमाण पत्रों की प्रिंटिंग, चित्र प्रदर्शनी, आमंत्रण पत्र वितरण, मार्गदर्शन स्टाल, लाईट व साउंड, प्रचार-प्रसार आदि की जानकारी प्राप्त की और आज ही सारी व्यवस्थायें सुनिश्चित कर शाम तक पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये । उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर में नि:शुल्क जांच और उपचार करने के साथ ही मोबाईल स्वास्थ्य यूनिट वैन व एम्बुलेंस की व्यवस्था करने और आयुष्मान कार्ड व सिकलसेल कार्ड वितरित करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिये। उन्होंने वन, आपूर्ति, एनआरएलएम, महिला एवं बाल विकास, आई.टी.आई., कृषि, सीएससी, अग्रणी बैंक, राजस्व, पंचायत एवं ग्रामीण विकास और जनजातीय कार्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि मंच से सीमित मात्रा में हितग्राहियों को हितलाभ वितरण करने के साथ ही अपने विभागीय स्टाल से भी हितग्राहियों को लाभान्वित करें । स्टाल में योजनाओं का बैनर भी लगायें। उन्होंने भारिया समुदाय के लोगों की पारंपरिक वेशभूषा, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि पर भी ध्यान रखने के निर्देश दिये ।