छत्तीसगढ़ प्रदेश काँग्रेस कमेटी की बैठक में सम्मिलित हुई बबीता सिंह नेता प्रतिपक्ष मनोनयन पर डॉ चरणदास महंत को दी बधाई

रिपोर्ट- एस०कांत
दबंग केशरी एमसीबी/कोरिया
छत्तीसगढ़ प्रदेश काँग्रेस कमेटी की अत्यावश्यक बैठक राजधानी रायपुर में राजीव भवन में छत्तीसगढ़ प्रदेश काँग्रेस प्रभारी महासचिव सचिन पायलट,नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दासमहंत,पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रदेश भर के पदाधिकारीगण मुख्यतःप्रदेश उपाध्यक्ष,प्रदेश महामंत्री,प्रदेश सँयुक्त महामंत्रीगण आमंत्रित थे।एमसीबी जिले से उक्त प्रदेश स्तरीय बैठक में छत्तीसगढ़ काँग्रेस की सँयुक्त महामंत्री बबीता सिंह से सम्मिलित हुई। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव की रूपरेखा तय की गई एवं विजय का संकल्प लिया गया। इस दरम्यान प्रदेश काँग्रेस सँयुक्त महामंत्री बबीता सिंह ने छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष मनोनयन पर डॉ चरणदास महंत से सौजन्य भेट कर बधाई दी। छत्तीसगढ़ काँग्रेस प्रदेश पदाधिकारी बबीता सिंह ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के रूप में डॉ महंत के रूप में एक अनुभवी,सुलझे हुए व्यक्त्वि का चयन,शीर्ष नेतृत्व का सराहनीय निर्णय हैं जिसके लिए हम काँग्रेस कार्यकर्ता केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हैं।