मकर संक्रांति पर्व पर गो पूजन , गौ ग्रास कार्यक्रम में पधारे राज्यमंत्री श्री नरेंद्र शिवाजी पटेल

रिपोर्ट अमित जैन
रायसेन/बरेली गौ सेवा पुनीत पुण्य कार्य है, जैन समाज को 25 वर्षो से सुचारू रूप संचालित की जा रही समनापुर में गोशाला के लिए साधुवाद देता हूं इस हेतु आपको जो सहयोग चाहिए में तत्पर रहुगा उक्त उद्गार मध्य प्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल आज समनापुर गोशाला में आयोजित गोपूजन गोग्रास कार्यक्रम में व्यक्त किए प्रारंभ में गौशाला के अध्यक्ष चंद्र कुमार जैन एवं कोषाध्यक्ष सिंघई विजय जैन पुष्पहारो से सभी अतिथियों का एवं पंचायत कमेटी सर्वोदय युवा मंडल, महिला मंडल द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया
प्रतिभाओं का एवं संयुक्त परिवार का हुआ सम्मान कार्यक्रम में समाज के प्रतिभा शाली छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया CA बनने परअनुभव जैन सहितआई आई टी,नीट,क्लैट, में चयनित प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं का मंत्री जी ने पुरुस्कार देकर सम्मानित किया संयुक्त परिवारों का किया सम्मान समाज में संयुक्त परिवारों को सम्मानित करने का सराहनीय कार्यक्रम गोशाला परिवार द्वारा किया गया। एक फोन पर तुरंत गौ सेवा के लिए खड़ी टीम पहल को सम्मानित किया गया। बरेली नगर के क्षेत्र में आसपास जहां भी बीमार या एक्सीडेंटल गाय देखते ही एक फोन पर तुरंत पहुंचते ही गाय का इलाज करना टीम पहल के कार्यों की सराहना की गई टीम पहल गौ सेवा के क्षेत्र में सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथि गण व संपूर्ण जैन समाज गौग्रास मकर सक्रांति पर्व पर गोशाला पहुंची कार्यक्रम मैं नगर परिषद अध्यक्ष हेमंत चोधरी उपाध्यक्ष नेपाल सिंह राजपूत व्यापारी संघ अध्यक्ष हीरेंद मालवीय, समाजसेवी अजय नाहर,कार्यक्रम का संचालन गोशाला के उपाध्यक्ष अजय जैन व आभार प्रदर्शन पंचायत कमेटी के प्रचारमंत्री अंकित जैन ने किया l