राड़ी के बालाजी मंदिर पर श्रीमद भागवत कथा का हुआ समापन

रिपोर्ट।अक्षय राठौर।
सुसनेर। सोमवार को जनपद पंचायत सुसनेर के समीपस्थ ग्राम सोयतखुर्द के समीप स्थित क्षेत्र के प्रसिद्ध श्री राड़ी के बालाजी हनुमान मंदिर पर विगत सात दिनों से चल रही श्रीमद भागवत कथा का सोमवार को मकर संक्रांति के अवसर पर समापन हुआ। कथा का वाचन पंडित सत्यनारायण त्रिवेदी धानोदा ने किया। तथा नवकुंडात्मक यज्ञ यज्ञाचार्य पंडित विमल तिवारी सोयतखुर्द द्वारा करवाया गया। कथा वाचक पंडित सत्यनारायण त्रिवेदी ने मंच से लोगों से आव्हान किया कि 22 जनवरी को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर अपने अपने घरों एवं मंदिरों में दीपक लगाएं। एवं रंगोली बनाकर दीपोत्सव से भी बड़ा त्यौहार मनाए क्योकि साढ़े पांच वर्षों बाद अयोध्या में भगवान राम के मंदिर में उनकी प्राण प्रतिष्ठा हो रही है। इस अवसर पर भारी संख्या में महिलाएं, बच्चे एवं बुजूर्ग अंतिम दिन की कथा में उपस्थित हुये। कथा के समापन अवसर पर महाप्रसादी नुक्ति का भोग लगाकर प्रसाद वितरण की गई। ग्रामीणों, बच्चों, बुजूर्गों एवं महिलाओं ने महाप्रसादी का आनंद लिया। सभी ने भगवान से गांव में सुख समृद्धि की कामना की।