एसआईएफ बैतूल के कैलेंडर का विमोचन

रिपोर्ट | कौशल कुमार घोड़के
म. प्र.बैतूल। पुरुषों के लिए काम कर रही सामाजिक संस्था सेव इंडियन फैमिली एसआईएफ ने अपने वार्षिक कैलेंडर का विमोचन किया। उल्लेखनीय है कि एसआईएफ बैतूल पुरुषों के अधिकारों के लिए संघर्ष करने वाला प्रदेश का पहला संगठन है, जो वर्ष 2013 से भोपाल में और 4 सालों से बैतूल ज़िले में पीड़ित पुरुषों को संरक्षण एवं नि शुल्क परामर्श एवं कानूनी सहायता हेल्पलाइन नंबर 8882498498 पर उपलब्ध करा रहा है। 14 जनवरी को वार्षिक कैलेंडर का विमोचन एवं वितरण सदस्यों की उपस्थिति में चिनार पार्क भोपाल में किया। इस अवसर पर संगठन के संदीप गोहे और संस्था के सभी सदस्य उपस्थित रहे।