अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर क्षेत्र में खुशी का माहोल

रिपोर्ट मुकुंद किर
तहसील खाचरीदला उज्जैन
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण एवम प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे भारत में खुशी का माहोल है और सभी को 22 जनवरी का इंतजार है और इसमें सभी हिंदू समाज संगठन एवम राम भक्त शामिल हो रहे और सभी अपने अपने क्षेत्र में कार्यक्रम रख रहे और हर्षोउलास से प्राण प्रतिष्ठा का इंतजार कर रहे वही पर उज्जैन जिले के खाचरोद से भी जानकारी मिली जहा खाचरोद के श्री राम कालोनी में प्राण प्रतिष्ठा के दिन शाम को 1111 दीपोत्सव कर के 251 भगवा ध्वज और रंगोली से अपनी कॉलोनी को सजाया जाएगा और अतिसबाजी की जायेगी और पूरी खुशी के साथ और कॉलोनी के सभी भक्त एकत्रित हो कर महाआरती करेंगे और आरती के बाद महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा
जिसमे सभी कॉलोनी के भक्त शामिल होंगे