दुकान पर बैठी महिला की आंख में मिर्च झोंक कर दस हजार लूटे

रिपोर्ट अगम द्विवेदी
गुना जिले में चोरी की वारदातों के बाद अब दुकान में घुसकर लूट के मामले भी सामने आने लगे ताजा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के चौधरी मोहल्ला का है यहां पर वृद्ध दुकान संचालक महिला की आंखों में लाल मिर्च झोंक कर दुकान के गल्ले से ₹10000 लूटे जाने का मामला सामने आया है
प्राप्त जानकारी के अनुसार दुकान पर बैठी वृद्ध महिला कपूरी वाई साहू ने बताया कि वह रात्रि 8:15 बजे दुकान पर बैठी थी तभी एक मुंह पर कपड़ा बांधकर व्यक्ति आया और उसने राजश्री की पुड़िया मांगी जैसे ही मैं पुड़िया देने के लिए झुकी उस व्यक्ति ने मेरी आंखों में लाल मिर्च का पाउडर डाल दिया और अंदर घुसकर दुकान के गल्ले में रखे करीब ₹10000 लूटकर भाग गया इस दौरान मैंने उसका हाथ पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह तेज गति से पैसे लूट कर फरार हो गया घटना होने के बाद आसपास के लोग इकट्ठा हुए और दुकान संचालक वृद्ध महिला ने अपनी आप बीती सुनाई लूट में इस्तेमाल किए गए मिर्ची पाउडर जो की दुकान के अंदर पड़ा था उसको बताया
इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई दुकानदारों ने कहा कि शाम को यहां भीड़भाड़ रहती है इसके बावजूद आरोपी इस तरह की हरकत को अंजाम देकर भाग गया