नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत व कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत का दो दिवसीय एमसीबी व कोरिया प्रवास आसन्न लोकसभा चुनाव के पूर्व महत्वपूर्ण दौरा

रिपोर्र-श्रीकान्त सिंह
दबंग केशरी एमसीबी/कोरिया
मौजूदा दौर में छत्तीसगढ़ काँग्रेस के सबसे बड़े नेता व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत व कोरबा लोकसभा की सांसद ज्योत्सना महंत आज से दो दिवसीय एमसीबी व कोरिया प्रवास पर रहेंगे। जहाँ वे विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार जिले के काँग्रेस कार्यकर्ताओ से भेंट करेंगे व विधानसभा चुनाव में मिली हार से हतोत्साहित कार्यकर्ताओं में आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए उत्साह का संचार करेंगे। तयशुदा कार्यक्रमानुसार नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत सायं 4 .30 बजे भरतपुर-सोनहत के पूर्व विधायक गुलाब कमरों के निवास में काँग्रेस कार्यकर्ताओ से भेंट करेंगे।इसके बाद डॉ महंत सायं 6 से 7 सर्किट हाउस में रहेंगे। सायं 7.30 बजे डॉ चरणदास महंत वरिष्ठ काँग्रेस नेता व मनेन्द्रगढ़ विधानसभा प्रत्याशी रमेश चन्द्र सिंह के निवास में मनेन्द्रगढ़ विधानसभा के कार्यकर्ताओं से भेट मुलाकात करेगे। रमेशचंद्र सिंह के यहाँ से डॉ० महंत भेट मुलाक़ात के बाद बैकुंठपुर के लिए रवाना होंगे जहाँ रात्रि विश्राम करेगे। दिनाँक 17 जनवरी को डॉ चरणदास महंत बैकुंठपुर की पूर्व विधायक अम्बिका सिंहदेव के निवास रामानुज विलास में बैकुंठपुर विधानसभा के काँग्रेसी कार्यकर्ताओ से भेट करेगें।
तीनो विधानसभा प्रत्याशी रहे नेताओ के निवास में मुलाक़ात कार्यक्रम
डॉ. महंत दंपति के प्रवास में दिलचस्प बात ये हैं कि वे तीनों विधानसभा क्रमशः भरतपुर-सोनहत,मनेन्द्रगढ़, बैकुंठपुर से प्रत्याशी रहे गुलाब कमरों,रमेशचंद्र सिंह व अम्बिका सिंहदेव के निवास में काँग्रेस कार्यकर्ताओ से भेट मुलाक़ात कर रहे हैं।माना जा रहा हैं कि जिले में मिली करारी हार के कारणों की समीक्षा कार्यकर्ताओ से करेंगे व फीडबैक लेगे।
लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र दौरा महत्वपूर्ण
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत व कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत का एमसीबी व कोरिया दौरा आने वाले लोकसभा चुनाव के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना जा रहा हैं। कोरबा लोकसभा से वर्तमान में डॉ. महंत की धर्मपत्नी श्रीमती ज्योत्सना महंत सांसद हैं। बीजेपी इस बार कोरबा लोकसभा जीतने के लिए पूरा दमख़म लगा रही हैं।कोरबा लोकसभा अंतर्गत 8 विधानसभा सीटों में से अबकी बार एकमात्र रामपुर विधानसभा में काँग्रेस को जीत मिली हैं और पूरे लोकसभा में बीजेपी 60,154 से वोटों से बढ़त बनाये हुए हैं ,ऐसे में फिर से कोरबा लोकसभा सीट बरक़रार रखना एक बड़ी चुनौती होगी।
महंत दम्पति से होगा संभावित उम्मीदवार !
कोरबा लोकसभा के लिए माना जा रहा हैं कि एक बार फिर से वर्तमान सांसद ज्योत्सना महंत या डॉ चरणदास महंत में से कोई एक काँग्रेस प्रत्याशी हो सकते हैं। हालांकि डॉ महंत वर्तमान में सक्ती विधायक हैं व छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं, फिर भी कोरबा लोकसभा में उन्हें प्रत्याशी बनाये जाने की संभावना प्रबल हैं। ऐसा राजनीतिक जानकारों का मानना हैं कि महंत परिवार से ही प्रत्याशी बनाये जाने से काँग्रेस की सम्भवनाये बनेगी।
पिछले तीन चुनावो में महंत परिवार से टिकट
परिसीमन उपरांत सन 2009 में आस्तित्व में आये कोरबा लोकसभा में महंत परिवार का दबदबा रहा हैं। तीन में से दो चुनावो में महंत दम्पति ने जीत हासिल की हैं। यहाँ पिछले डेढ़ दशक से डॉ. चरणदास महंत व श्रीमती ज्योत्सना महंत ख़ासे सक्रिय रहे हैं और क्षेत्र की जनता से उनका जीवंत सम्पर्क हैं।