कलेक्टर श्री लाक्षाकार ने बाजना में शासकीय कार्यालयो का औचक निरीक्षण किया

रिपोर्र मोहम्मद शरीफ कुरैशी
रतलाम जिला 16 जनवरी 2024/ कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार बुधवार को बाजना पहुंचे कलेक्टर ने शासकीय कार्यालयो का निरीक्षण किया शासकीय योजनाओं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की जानकारी प्राप्त की, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा तहसील कार्यालय परिसर में गंदगी पाई गई जिस पर नाराजगी व्यक्त की गई।
कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के दौरान कायाकल्प अभियान के तहत स्वास्थ्य केंद्र की समूची व्यवस्थाओं के सुधार एवं स्वच्छता हेतु निर्देशित किया । कचरे के ढेर पर आपत्ति व्यक्त करते हुए तत्काल हटाने के निर्देश दिए, तहसीलदार को प्रत्येक सप्ताह स्वास्थ्य केंद्र जाकर निरीक्षण के निर्देश दिए। उचित मूल्य दुकान का भी निरीक्षण करते हुए उपभोक्ताओं को दी जा रही सामग्री की जानकारी प्राप्त की, स्टॉक रजिस्टर देखा,
ग्राम पंचायत कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान कलेक्टर रिकॉर्ड संधारण एवं दस्तावेज उचित ढंग से नहीं पाए, उनका संधारण ठीक से नहीं पाया गया योजनाओं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की जानकारी भी व्यवस्थित रूप से नहीं मिल पाई।
कलेक्टर द्वारा बाजना स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था का भी निरीक्षण किया गया, संस्था में कार्य अच्छा पाया गया। प्राचार्य श्री ओ पी कुल्हाडे तथा अन्य शिक्षकों की सराहना की