नवरत्नसागरसुरीजी महाराज साहब का नगर आगमन 18 तारीख को गौतमपुरा, होगा

रिपोर्ट राकेश पाटीदार
दबंग केसरी रुणजी गौतमपुरा मप्र,
परम पूज्य आचार्य भगवंत गुरुदेव श्री नवरत्नसागरसुरीजी महाराज साहब के शिष्य सुरी मंत्र आराधक,नवरत्न परिवार के संस्थापक, पूज्य आचार्य विश्वरतनसागरसूरी जी का मंगल प्रवेश गुरुवार 18 जनवरी को सुबह 8.30 बजे कंवरलाल जी जैन की दुकान से बेंड- बाजो के साथ नगर के प्रमुख मार्गों से होगा जिसका की ज्ञानशाला में प्रवचन के साथ समापन होगा। उक्त जानकारी समाज अध्यक्ष मांगीलाल मेहता,अमित जैन,दीपक जैन,टोनी जैन,रविंद्र मंडोवरा, आजाद जैन,विजय जैन,अभिषेक जैन,स्वपनिल जैन, महावीर जैन ने देते हुये अधिक से अधिक संख्या में पधारने की अपील की है।