निजी शिक्षण संस्थानो की बैठक हुई आयोजित विजय झालानी चुने गयें निजी शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष छाई खुशी की लहर विशेष/तहसिल क्षेत्र मंडावर के समस्त शिक्षण संस्थानो की बैठक में लिया सर्वसम्मति से फैसला

रिपोर्ट/मनोज खंडेलवाल
दबंग केसरी समाचार/ दौसा जिले के प्रमुख कस्बा मंडावर में मंगलवार को तहसिल क्षेत्र मंडावर के समस्त निजी शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियो की विशेष बैठक साईंस कैम्पस विधालय के प्रांगण में आयोजित की गई जिसमें क्षेत्र के सभी प्रमुख शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधियो नें उक्त बैठक के दौरान निजी शिक्षण संस्थानों के सम्मुख आने वाली परेशानियो के संबंध में अपने अपने विचार रखे तथा फिर आपसी विचार विमर्श के दौरान निजी शिक्षण संस्थाओ के संगठन को मजबूत करने की दिशा में सर्वसहमति से साईसं कैम्पस विधालय मंडावर के निदेशक विजय झालानी को निजी शिक्षण संस्थान मंडावर का अध्यक्ष मनोनीत किया गया इसी दौरान नवनियुक्त अध्यक्ष विजय झालानी नें बैठक के दौरान सम्बोधित करते हुये कहा कि आप सभी के द्वारा दिये गये इस सम्मान का सदैव ही ऋणी रहूगाँ तथा क्षेत्र की निजी शिक्षण संस्थानो की हर समस्या को हम इस संगठन के माध्यम से सरकार सहित उच्च प्रशासनिक विभागीय अधिकारियों के समक्ष मजबूती के साथ रखेंगे और उक्त परेशानियो तथा समस्याओ को दूर करने की दिशा मे सदैव ही मजबूती से निर्णय लियें जायेंगे साथ ही क्षेत्र के समस्त निजी शिक्षण संस्थानो में अध्ययनरत छात्र छात्राओ के हितो के लियें विभिन्न नवाचारो को लागू करने हेतु सदैव ही प्रयासरत रहेंगे इस बैठक के दौरान राकेश तिवाडी,सुरेश शर्मा,राजेश साहू, आकाश शर्मा,नरेश बसंल,योगेश खंडेलवाल,अरुण शर्मा,महेश कारोलिया सहित कई प्रमुख शिक्षण संस्थानों के प्रबंधक मौजूद रहें !