भव समाज सेवी द्वारा दो दिवसीय गर्ल्स क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

रिपोर्ट -राजेश विश्वकर्मा
संभव समाज सेवी संस्था की और से गर्ल्स क्रिकेट टूर्नामेंट चलाया गया दो दिवसीय ई कम्युनिटी प्रोग्राम जोकि पीथमपुर जिला धार कि सात बस्तियों में आईसर ग्रुप फाउंडेशन द्वारा चलाया जा रहा है बंदीखाली, पटेल मोहल्ला, अंबेडकर नगर, डाकबंगला ,छोटी धन्नाड, लोधी मोहल्ला ,फकीर मोहल्ला जिसका क्रियान्वयन संभव समाज सेवी संस्था के द्वारा किया जा रहा है। ई कम्युनिटी प्रोग्राम मैं मुख्य रूप से शिक्षा ,स्वास्थ्य एवं महिला सशक्तिकरण पर कार्य किया जाता है इसी कार्यक्रम के अंतर्गत बालिका क्रिकेट टूर्नामेंट 15 जनवरी 16 जनवरी 2024 को आयोजन किया गया वैष्णो कैंब्रिज स्कूल पीथमपुर के ग्राउंड में जिसमे गर्ल्स क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया गया जिसमें पहले दिन फाइनल मैच और दूसरे दिन सेमीफाइनल मैच रखा गया जिसमें की बालिकाओं ने बहुत बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और बहुत अच्छा प्रदर्शन दिखाया जिसमें की मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका (सी एम ओ ) मिश्रा सर उपस्थित रहे। मिश्रा सर और नबील सर के द्वारा बालिकाओं को मेडल और प्रमाण पत्र प्रथम स्थान पर विनर डाकबंगला और दूसरे स्थान पर विनर फकीर मोहल्ला को ट्रॉफी वितरित कि गई