बड़े ही उत्सह के साथ मनाया गया उपाध्यक्ष भाजपा शिवरतन शर्मा का जन्मदिन भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा को जन्म दिन की बधाई देने वालों का सुबह से लगा रहा ताता

रिपोर्ट -शत्रुहन प्रसाद साहू
भाटापारा..दबंग केसरी . क्या अमीर क्या गरीब शिवरतन शर्मा सबके करीब यह दृश्य आज प्रत्यक्ष तौर पर शिवरतन शर्मा के जन्मदिवस पर देखने को मिला। सुबह से ही उनके निवास पर उन्हें बधाई देने के लिए उनके चाहने वाले समाज के सभी वर्गों के शुभचिंतकों, समर्थकों और कार्यकर्ताओं,अधिकारी कर्मचारियों का तांता लगा रहा। प्रदेश भर से पहुंचे हज़ारों लोगों ने उनसे प्रत्यक्ष रूप से भेट कर जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर शिवरतन शर्मा के दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना की इस अवसर पर भाजपाइयों ने अपने नेता के जन्मदिन को यादगार बनाने कोई कसर नहीं छोड़ी..
सुबह 11 बजे घर से निकलकर बीजेपी कर्यालय पहुचने पर महिला मोर्चा द्वारा उन्हें तिलक लगा कर अभिनंदन देते हुए शुभकामनाएं दी गई,,,,
इस दौरान उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा को बधाई देने भाटापारा शहर ही नही छत्तीसगढ़ के दूर दारज गाँव से उनके समर्थक उन्हें बधाई देने पहुंचे हुए थे.और ढोल नंगाड़े और आतिश बाजी के साथ उनके दीर्घायु की कामनना करते हुए उनका स्वागत किया फिर शिवरतन शर्मा ने समर्थको के साथ कार्यालय सहित विभिन्न स्थानों पर केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया.भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष का जनपद मे गर्मजोशी के साथ स्वागत
वही बीजेपी कार्यालय से निकलने के पश्चात जनपद पंचायत कार्यालय मे भी सचिव संघ, सरपंच संघ, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष व जनपद पंचायत सीओ द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे बधाई व शुभकामनाएं दिये
उदबोधन मे अटल जी के प्रेरणादायि कविता को रखा सामना
जन्म दिन पर अपना आभार व्यक्त करते हुये उपाध्यक्ष भाजपा शिवरतन शर्मा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कविताओं का उल्लेख किया
हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा
काल के कपाल पर लिखता मिटाता हू
2023 के विधानसभा चुनाव मे जो परिणाम आया उसे सहर्ष स्वीकार करने मे संकोच नहीं, पूर्व कार्यकाल में शुरुआती दौर मे पार्टी संघर्षरत रहा परंतु पार्टी ने कभी हार नही मानी व अपना विजय परचम लहरा के प्रदेश में सरकार बनाई है,
मैं क्षेत्र की जनता को आश्वस्त करता हूँ की क्षेत्र के विकास के लिये मे सदैव तत्पर रहूँगा
तत्पश्चात रामसप्ताह चौक मे सम्मान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया व बस स्टैण्ड चौक के पास बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष को फलों से तौला गया जिसके पश्चात तरेंगा सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में भाजयुमो जिलाउपाध्यक्ष द्वारा आयोजित कार्यक्रम, नांदघाट माँ सर्वेश्वरी ऑटो मोबाईल द्वारा आयोजित कार्यक्रम, में जन्मदिवस मना कर सिमगा के लिये रवाना हुये व देर शाम भाजयूमो जिलाध्यक्ष द्वारा श्याम हॉटल चौक, शक्ति वार्ड कार्यकर्तों द्वारा महाकाल मंदिर चौक,नयापारा वार्ड कार्यकर्ताओं द्वारा हनुमान मन्दिर चौक पर कार्यकर्तों के द्वारा जन्मदिवस मनाया गया वही बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा के जन्म दिन के अवसर पर कवि सम्मेलन का भी आयोजन रखा गया