मेरा भौरासा मेरी अयोध्या के चलते सजा नगर राम आयेंगे तो अंगना सजाएंगे और दीप जलाएंगे

रिपोर्ट अंकित मालवीय
दबंग केसरी सोनकच्छ
भौरासा नगर में और पूरे देश भर में जहा श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के चलते आयोजनों को लेकर अपने गांव शहर नगर वार्ड को सनातनी सजाने लगे हे जैसे की कोई देश का बड़ा त्योहार आ रहा हो जी हा श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा भारत देश और सनातनियो के लिए किसी एक बड़े त्योहार से कम नही हे जिसमे 550 सालो की आस्था का निर्माण हुआ हे कई संतो को कटघरे में खड़ा होना पड़ा है श्री राम हे इसका ग्रंथो के माध्यम साबित करना पड़ा सेकडो सनातनियों ने अपनी जान गवा दी इस त्योहार को मनाने के लिए तो क्यों न 22 जनवरी को फिर कोई भी सनातनी हिंदू राम आयेंगे तो अंगना सजाएंगे और दीप जला कर दूसरी दीपावली क्यों न मनाए इसी के चलते ‘मेरी अयोध्या मेरे राम मेरा भौरासा‘ में जोरो शोरो से त्यारिया की जा रही हे पूरे नगर को राममय के साथ साथ भगवामय भी किया जा रहा हे हर गली मोहल्ले नगर को भगवा लड़ी और पटाका से सजाया जा रहा हे नगर में हर मंदिर गली मोहल्लों में अलग अलग कार्यक्रमों को लेकर बैठके हो रही घर घर जाकर पीले अक्षत दिए जा रहे और दीप जलाने के साथ नगर में होने वाले धार्मिक आयोजनों का बताया जा रहा हे। इसी के चलते नगर के मंडल महामंत्री संजय यादव ने बताया की नगर के बड़े हनुमान चोक स्थित भव्य श्री राम भजन संध्या का आयोजन रखा गया हे जिसमे नगर के सुप्रसिद्ध भजन प्रवाह दुर्गेश राठौर,आयुष माली,मंदसौर से हर्षिता कडोतिय जी के द्वारा सुर मधुर भजनों की प्रस्तुति के साथ श्री राम दरबार भी सजाया जाएगा जिसमें कलाकार द्वारा श्री राम लक्ष्मण सीता जी के साथ हनुमान जी का प्रतिरूप लेकर उपस्थितजनो को अयोध्या मंदिर श्री राम दर्शन की छवि के स्वरूप दर्शन देंगे जो शाम 7 बजे से प्रारंभ होगा सभी सनातनी हिंदू इस भजन संध्या में आकर अपना योगदान प्रदान करे। इस अवसर पर पार्षद सचिन यादव,मुकेश कुमावत,शैलेंद्र ठाकुर, से बात कर बताया की नगर में होने वाले आयोजनों में सम्मिलित होकर हमारी आने वाली पीढ़ी को 550 सालो से चली आ रही इस लंबी लड़ाई को आखिर विराम कब कहा केसे लगा उसको हम विस्तार से बता सके इस दिन को याद कर आने वाली पीढ़ी को ये भी बता सके की अयोध्या श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कब और कैसे हुई देश और नगर ने इस मंदिर निर्माण रूपी त्योहार को सभी ने केसे मनाया ये जानकारी आज हमारे साथ साथ सभी को होना बहुत जरूरी हे इसलिए नगर को 22 जनवरी के लिए सुज्जित भगवामय,राममय स्वरूप सजाया जा रहा हे।भगवान श्री राम मंदिर को लेकर हर सनातनी हिंदू को एक बेसब्री से इंतजार हे जो 22 जनवरी को खत्म होगा।