जल्द ही राम घाट दिखेगा नये अवतार में – विकास चोपड़ा

रिपोर्ट -विजय जैन मित्तल
बालोद पालिकाध्यक्ष विकास चोपड़ा से खास चर्चा
बालोद। दंबग केसरी।
नगर पालिका की टीम ने नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा के नेतृत्व में राम घाट मैं चलाया सफाई अभियान इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के सभापति निर्देश पटेल स्वच्छता प्रभारी पूर्णानंद आर्य समेत नगर पालिका कर्मचारी गण उपस्थित रहे।नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने बताया कि अब यह रामघाट आसपास के क्षेत्र में बहुत ज्यादा प्रसिद्ध हो चुका है और लोग यहां पर हनुमानजी के दर्शन के लिए तो आते ही हैं साथ ही अस्थि विसर्जन के लिए भी दूर-दूर से लोग यहां पहुंच रहे हैं इसलिए यहां एक बड़े रामघाट का निर्माण के साथ साथ सीसी रोड निर्माण, राम सीता वाटिका निर्माण व अन्य छोटे-बड़े कार्य करा कर इसे विस्तारित करने की योजना पर नगर पालिका कार्य कर रहीं है जिसके चलते जल्द ही
राम घाट एक नए व भव्य रूप में लोगों को नजर आयेगा। रामघाट को नये अवतार में लाने के लिए कार्य प्रारंभ हो गया है।