Dabang Kesari

Latest Online Breaking News

महान छत्तीसगढ़ी पारिवारिक फिल्म तही बनबे मोर दुल्हनिया

रिपोर्र राकेश कुमार साहू।

रायपुर ///बिलासपुर ///जांजगीर चांपा ।

छत्तीसगढ़ राज्य बनने के पश्चात छत्तीसगढ़ी भाषा की फिल्मों का प्रदर्शन होना साथ ही साथ छत्तीसगढ़ी फिल्मी कलाकारों का उत्साहवर्धन होता है छत्तीसगढ़ी सिनेमा को देखने वालों दर्शकों के ऊपर रहता है कि कौन फिल्म सही है कौन फिल्म गलत है कौन कलाकार अपनी अच्छी भूमिका अदा की है इसी परिदृश्य में छत्तीसगढ़ राज्य में 19 जनवरी से नीरा वर्मा द्वारा निर्मित निम्न फिल्म है जो की छत्तीसगढ़ के सिनेमाघर में एक साथ प्रदर्शित होगी एवं मल्टीप्लेक्स पीवीआर मॉल में देखा जा सकेगा।

फिल्म का नाम तही बनबे मोर दुल्हनिया निर्माता निर्देशक नीरा वर्मा क्रिएटिविटी प्रोड्यूसर ज्योतिरादित्य वर्मा।

इस फिल्म के मुख्य कलाकार एक्शन स्टार दिलेश साहू सुपर एक्ट्रेस अनुकृति चौहान जीत शर्मा अनिल शर्मा पुष्पेंद्र सिंह विक्रम राज उपासना वैष्णव अंकित सिंह देव हेमा शुक्ला अंशुल अवस्थी संगीता निषाद बोचकू और पूजा देवांगन है।

नीरा वर्मा ।

निर्माता निर्देशक का कहना है कि हम छत्तीसगढ़ के दर्शकों को एक बेहतर तकनीकी और सिनेमैटिक फिल्म का अनुभव दे जिससे शहर को अर्बन ऑडियंस भी जुड़े और छत्तीसगढ़ी फिल्मों की और उनकी भी रुझान बड़े इसलिए हमने इस फिल्म का निर्माण किया है जो की 19 जनवरी से शानदार प्रदर्शन के लिए तैयार होकर आ रही है इसमें हमने छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति पारंपरिक वेशभूषा आदि का चित्रण किया है इस फिल्म में साथ ही छत्तीसगढ़ के पर्यटन क्षेत्र को इस फिल्म में दिखाया है हमने इस फिल्म को हमने पोस्ट प्रोडक्शन का सारा काम प्राइम फोकस मुंबई और बीजीएम जैमठ मुंबई में हुआ है फिल्म पारिवारिक एक्शन रोमांस कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर है फिल्म के निर्माण में फिल्म के सभी चरणों का बारीकी से ध्यान रखा गया है।

इस फिल्म के क्रिएटिविटी प्रोड्यूसर ज्योतिरादित्य वर्मा जी ने बताया कि दशकों में छत्तीसगढ़ के बाहर जब छत्तीसगढ़ी फिल्म के संबंध में बात होती है तो और वन छत्तीसगढ़ को नहीं दिखाया जाता एवं छत्तीसगढ़ की सुंदरता को दिखाने में भी कम अनुभव कम कम हुआ है तो हमारा सच यह है कि हम ग्रामीण छत्तीसगढ़ के प्राकृतिक सुंदरता को पर्दे में उतरना चाहा और इस फिल्म को अच्छी कहानी के साथ आपके पास 19 जनवरी से शानदार प्रदर्शन को हम ला रहे हैं साथ ही साथ छत्तीसगढ़ की सुंदरता आपको देखने को मिलेगी इस फिल्म में।

फिल्म का ग्रेडिंग बीजीएम फाली का विशेष ध्यान दिया गया है इन सब की वजह से फिल्म बहुत ही सिनेमैटिक और शानदार नजर आ रही है मेरा निजी प्रयास रहेगा कि छत्तीसगढ़ी सिनेमा को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचा सकूं जिससे मेरी उम्र के युवा साथी एवं स्वयं कलाकार जोड़ सके एवं स्वयं छत्तीसगढ़ी फिल्मों को आप थिएटर में देखें तो आपको अनुभव होगा इसलिए मैं आप सभी को मैं आमंत्रित करता हूं कि आप इस फिल्म को थिएटर में जरूर देखें।

एक्शन स्टार एवं मुख्य कलाकार की जुबानी।

इस फिल्म के हीरो का कहना है कि हमने इस फिल्म को अच्छी तरह से निर्माण किया है अच्छी तरह से हर रोल हर क्रिया हर रोमांस एवं अच्छी तरह से एडिटिंग करवाई है और इस फिल्म को शानदार आप 19 जनवरी से छत्तीसगढ़ के समस्त सिनेमा घरों में एक साथ आप देखेंगे इसलिए आपको धन्यवाद इसलिए की मेरी एक्शनएवं मारधाड़ एवं रोमांटिक गानों के साथ आपको देखने को मिलेगा मेरी इस फिल्म में।

अनुकृति चौहान की जुबानी

अनुकृति चौहान का कहना यह है कि मैं इस फिल्म में अच्छी किरदार निभाई हूं फिल्म के निर्माता एवं निर्देशक ने मुझे मेरी पूर्व फिल्म को देखते हुए मुझको इस फिल्म में रोल दिया जैसे कि मेरी पूर्व फिल्म थी आई लव यू डार्लिंग प्यार झुकता नहीं प्रेम सुमन जैसे फिल्मों को देखकर निर्माता निर्देशक ने मुझे इस फिल्म में काम करने का जो ऑफर मुझे प्रदान किया उसे मैं बखूबी अच्छी तरह से निभाई हूं एवं अच्छी अदाकारी के साथी फिल्म को आपको देखने को मिलेगा 19 जनवरी से छत्तीसगढ़ के समस्त सिनेमाघर में।

हमारे संवाददाता एवं प्रचारक फिल्म प्रमोटर का कहना यह है कि जब से छत्तीसगढ़ राज्य बना है तब से छत्तीसगढ़ी भाषा की फिल्मों का निर्माण होता है और प्रदर्शन के लिए छत्तीसगढ़ के सिनेमाघर में एक साथ प्रदर्शित होता है दर्शक इसका आनंद उठाते हैं एवं छत्तीसगढ़ के सिनेमा घर में केवल छत्तीसगढ़ी भाषाओं की फिल्मों को प्रदर्शित किया जाता है प्रत्येक छत्तीसगढ़ी फिल्मों में छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति पारंपरिक वेशभूषा छत्तीसगढ़ की पर्यटन क्षेत्र का चित्रण किया जाता है फिल्मों में एवं वास्तव में कहा जाए तो शिवरीनारायण में फिल्म की शूटिंग होती है वहीं से फिल्मों की शुरुआत भी होता है अब देखना यह होगा कि यह फिल्म कितनी अच्छी चलती है कि नहीं।

इस फिल्म के वितरक तरुण सोनी है इनका कहना यह है कि जब-जब छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माण होता है और प्रदर्शन के लिए वितरण के लिए मेरे पास आती है और मैं छत्तीसगढ़ के समस्त सिनेमा घरों में फिल्म की प्रदर्शन के लिए भेजता हूं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

लाइव कैलेंडर

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728  
error: Content is protected !!