रामगमन, रामगमन राममय हुआ भांचा राम का ननिहाल

रिपोर्ट: आशीष पटेल
रामभक्ति की अनूठी परंपरा में सराबोर हुआ पहुना
भगवान राम का जीवन प्रेरणा है, जन-जन की आस्था है
आज राज्य अतिथि गृह पहुना में प्रदेश की नन्ही लोक गायिका आरु (ओजस्वी) साहू के नए गीत अईसे रचना रचाए” का पोस्टर लॉन्च किया। साथ ही इस अवसर पर नन्ही लोक गायिका के सुमधुर कंठ से अईसे रचना रचाए और चलव अवधपुर धाम गीत को सुनकर मन प्रफुल्लित हो उठा। भगवान श्री राम से जुड़ा हर गीत मेरे लिए मंत्र की तरह है। नन्ही लोक गायिका को उज्ज्वल भविष्य की शुभकानाओं के साथ इस सुंदर गीत के लिए बहुत-बहुत बधाई।