21 जनवरी को सौसर आयेंगे डॉ राजरत्न आंबेडक…जिला स्तरीय बौध्द धम्म संमेलन का होगा आयोजन

रिपोर्ट , धिरज सिंह चंदेल
छिन्दवाड़ा– जिला भारतीय बौद्ध महासभा के तत्वाधान में आयोजित जिला स्तरीय बौद्ध धम्म सम्मेलन 21 जनवरी रविवार को संपन्न हो रहा है। आयोजन के दौरान समता सैनिक दल वर्धा, चंद्रपुर, नागपुर, एवं महार रेजीमेंट के सैनिकों के द्वारा उपस्थित होकर जयभीम सलामी एवं मांन वंदना दी जाएगी।
प्रथम बार हो रहे इस आयोजन को लेकर बौद्ध समाज के द्वारा जोर-जोर के साथ में तैयारीया की जा रही है। 21 जनवरी को सुबह 11 बजे सातनूर बॉर्डर से भीम सैनिकों के द्वारा विशाल मोटरसाइकिल एवं कार रैली निकाली जाएगी। कार रैली बार्डर सातनुर, पारड़सिंगा, बोरगांव,बजाज जोड़, जाम,बेलगाँव,
होते हुए सौसर बाजार चोक में पहुचेगी।
भारतीय बौध्द महासभा जिला अध्यक्ष डॉ अशोक भगत, छिंदवाड़ा अध्यक्ष बालकदास बागडे,एस बी सोनटके, छिदवाड़ा तहसील अध्यक्ष एस एल बारमाटे,सुरेश ठवरे,बी.एस. दवड़े,ने बताया की प्रदेश भारतीय बौद्ध महासभा के अध्यक्ष मुकुल वाघ के निर्देशन
में सौसर में रविवार 21 जनवरी को जिला स्तरीय बौध्द धम्म सम्मेलन हो रहा है।
आयोजन में संविधान निर्माता डॉ
बाबासाहेब अंबेडकर के नाती एवं भारतीय बौद्ध महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष राजरत्नजी आम्बेडकर,प.पु.भदत राजरतनजी,
भन्ते सारिपुत्र,भदत शीलरक्षित महाथेरो, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष शशिकांत जाधव,अनिल जवादे,म.प्र.अध्यक्ष मुकुल वाघ,महाराष्ट्र
प्रदेश अध्यक्ष दिनेश हनुमंते,आंबेडकरी वक्ता उषाताई बौध्द,वर्धा जिला अध्यक्ष विशाल मानकर,नागपुर ग्रामीण अध्यक्ष रजीत राउत,आदि उपस्थित रहेंगे।
आयोजन में चलो बुद्ध की ओर टीवी कलाकार अरुण सहारे और उनकी टीम के द्वारा संगीतमय आर्केस्ट्रा कार्यक्रम भी संपन्न होगा। आयोजन में मध्यप्रदेश महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ आदि राज्यो से भी बड़ी संख्या में बौद्ध जन शामिल होंगे।