संधारा नगर आगमन पर नवनिर्वाचित विधायक सिसोदिया का किया तुलादान

रिपोर्ट : राजेश राठौर
दबंग केसरी भानपुरा :गरोठ भानपुरा विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक चंदरसिंह सिसोदिया को ब्रजमोहन बैरागी मित्र मंडल एवं ग्राम वासियों द्वारा संधारा के श्रीखेड़ापति हनुमान मंदिर परिसर में श्रीफलो के द्वारा तौला गया वही सरपंच चांदमल पाटीदार मित्र मंडल द्वारा फलो से तौला गया. विधायक महोदय द्वारा इस अवसर पर उपस्तिथ ग्राम वासियों का आभार माना गया. इसके पश्चात विधायक महोदय श्रीखेड़ापति हनुमान मंदिर पर चल रही शिव महापुराण कथा पूर्णाहुति कार्यक्रम में संम्मिलित हुवे. इस अवसर पर नगर के भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी भारी संख्या में उपस्तिथ रहे.