जावरा में पोरवाल समाज ने निकाली वाहन रैली, जय श्री राम के नारे लगाएं

रिपोर्ट मोहम्मद शरीफ
श्री राम मंदिर जांगड़ा पंच पोरवाल समाज ट्रस्ट पिपली बाजार जावरा द्वारा आराध्य देव प्रभु श्री राम के प्राचीनतम भव्य मंदिर की नव प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जा रहा हैं। उसी को लेकर बुधवार को पिपली बाजार पोरवाल समाज के राम मंदिर से वाहन रैली निकाली गई जो प्रमुख मार्गों से गुजरी। सभी जय श्री राम के नारे लगाते हुए चल रहे थे।
समाज के अखिलेश मांदलिया व राहुल पोरवाल ने बताया श्री जांगड़ा पंच पोरवाल समाज ट्रस्ट जावरा द्वारा प्रभु श्री राम की भव्य प्राण प्रतिष्ठा व श्री राम मारुति महायज्ञ का पांच दिवसीय आयोजन
दिनांक 18 जनवरी 2024 से 22 जनवरी 2024 तक भव्य रूप से विभिन्न धार्मिक आयोजनों के साथ संपन्न होगा। भव्य धार्मिक महोत्सव कार्यक्रम- दिनांक 18 जनवरी 2024 गुरुवार श्री गणेश पूजन व विभिन्न धार्मिक क्रियाएं प्रात: 8:00 बजे कलश यात्रा,प्रभु प्रतिमाओं का नगर भ्रमण व भव्य शोभायात्रा दोपहर 1:30 बजे
दिनांक 19, 20 व 21 जनवरी 2024 को श्री राम मारुति महा यज्ञ प्रात 9:00 बजे दिनांक 21 जनवरी 2024 रविवार को समाज द्वारा दोपहर 2 बजे सम्मान समारोह व पोरवाल संगम पुस्तिका का विमोचन जनता परिसर पर किया जायेगा संगीतमयम भजन संध्या रात्रि 8:00 बजे दिनांक 22 जनवरी 2024 सोमवार भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव व श्रीराम मारुति महायज्ञ की पूर्णाहुति दोपहर 12:15 बजे
श्री राम मंदिर पिपली बाजार जावरा पर सम्पन्न होगी।