कीचड़ से परेशान ग्रामीणजन, बे मौसम में भी बारिश जैसे हालात

रिपोर्ट -विष्णु प्रसाद
दबंग केसरी न्यूज़
चौमहला!गंगधार क्षेत्र के ग्राम पंचायत कछनारा के गांव सेंकला मे कीचड़ से परेशान ग्रामीणजन! गांव में रोड पर फैल रहा पानी, बेमौसम में भी बारिश जैसे हालात, पानी कि निकासी नहीं होने से बीच रास्ते में भरा हुआ है पानी! जहां स्थानीय रहवासियों को भी काफी परेशानियां हो रही है साथ ही आने-जाने वाले राहगीरों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है! कहीं समय से हो रही है समस्या से अभी तक ग्रामीणों को निजात नहीं मिल पाई हैं!बावजूद अभी तक समस्या जस की तस पड़ी है लेकिन अभी तक पंचायत पानी निकासी का हल ढूंढ नहीं पाई! आखिर कब मिलेगी गांव में फैल रही जगह-जगह गंदगी से निजात!रोड पर फैल रहा पानी से जगह-जगह हो रहा कीचड़ से छुटकारा पाने के लिए अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं ढूंढ पा रही है पंचायत* !!