मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर सहायक आयुक्त के पुतले को दी फांसी ,जल्द कार्यवाही न होने पर हड़ताल की चेतावनी

रिपोर्ट – गणेश पाण्डेय
डिंडोरी। बुधवार को जिला पंचायत सदस्यों के साथ करंजिया जनपद अध्यक्ष चरण सिंह धुर्वे ने अपने सहयोगियों के साथ नगर में रैली निकाली कलेक्टरेट के सामने शासकीय योजनाओं में हो रहे भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचार में लिफ्ट सहायक आयुक्त आदिवासी विकास संतोष शुक्ला डी पी सी राघवेंद्र मिश्रा डीएफओ साहिल गर्ग को हटाने की मांग की मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सोपा और एक सप्ताह में कार्यवाही नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी।
भ्रष्ट अधिकारियों को हटाओ और जिला बचाव के लगाए नारे
पंचायती राज संगठन में जिला पंचायत सदस्य और जनपद अध्यक्षों के साथ जन प्रतिनिधियों ने कॉलेज से लेकर से नगर में रैली निकालते हुए कलेक्ट्रेट तक पहुंचे गाड़ी के ऊपर चढ़कर जनपद अध्यक्ष अधिकारियों के कारनामे गिनाये सहायक संतोष शुक्ला के पुतले को फांसी देकर आग लगाए पुलिस पुतले को आग से बचने की कोशिश करती रही
जनपद अध्यक्ष चरण सिंह धुर्वे ने ज्ञापन में उल्लेख करते हुए कहा कि 2 जनवरी को कलेक्टर को शिकायत पत्र दिया गया था उन्होंने जांच के 10 दिन का समय देते हुए जिला पंचायत सी ई ओ को पत्र लिखा 8 जनवरी को जिला पंचायत जांच कमेटी में जनपद सीईओ बाजाग शिकायत अधिकारी जिला पंचायत और नायब तहसीलदार को ज्ञापन सोपा। बताया कि अधिकारियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। संतोष शुक्ला ने स्कूल छात्रावास और आश्रम के मरम्मत के नाम पर करोड़ों रुपए बिना काम करवाए खर्च कर दिए बस्ती विकास के काम बिना जनप्रतिनिधियों की जानकारी के खर्च किए जा रहे हैं डीसी राघवेंद्र मिश्रा स्कूलों में भ्रष्टाचार में लिप्त है वन विभाग में पदस्थ डीएफओ साहिल गर्ग भ्रष्टाचार की गंगा बहा रहा है।
जनपद अध्यक्ष चरण सिंह धुर्वे ने बताया कि सहायक आयुक्त संतोष शुक्ला लोगों को उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल के रिश्तेदार होने का धोंस दिखाते हैं और भ्रष्टाचार कर रहे हैं कल डिंडोरी दौरे पर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला आ रहे हैं उन्हीं से पूछेंगे कि यह रिश्तेदार है कि नहीं और यदि जिला प्रशासन ने एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई नहीं की तो जनप्रतिनिधि अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा सकते हैं।