ग्राम कन्हबार में रखी राम लला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बैठक

रिपोर्ट चंदन पटेल
पिपरिया नर्मदापुरम , श्री राम प्राण प्रतिष्ठा को लेकर ग्राम कन्हबार में रखी बैठक जिसमें सभी ग्राम वासियों ने लिया भाग भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा में चर्चा करते हुए निर्णय लिया राम जी की शोभा यात्रा निकाली जाएगी जो कि गांव की मुख्य गालियों से होती हुई हनुमान मंदिर में जिसका समापन कर राम अभिषेक होगा उसके तत्पश्चात हवन कर पूजा अर्चना कर कन्या भोजन एवं नगर भंडारा किया जाये गा
समिति सदस्य मनीष पटेल अरविंद पटेल रामकुमार पटेल राधेश्याम पटेल अखिल पटेल अरविंद गुर्जर सुरेश गुर्जर चंदन पटेल नारायण पटेल हेमराज पटेल छोटे भैया आनंद गुर्जर मनोज गुर्जर मंजू गुर्जर
पवन भार्गव राहुल भार्गव हेमन्त गुर्जर ओमप्रकाश गुर्जर भोला पटेल रामहजूर कुँवर पटेल