आज सरस्वती शिशु मंदिर द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली

रिपोर्ट धर्मेन्द्र राजपूत
सरस्वती शिशु शिशु मंदिर धनोरा द्वारा आज श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 22 जनवरी 2024 के तहत भव्य कलश यात्रा सम्पूर्ण नगर में डीजे के साथ निकली गई जिसने सम्पूर्ण नगर को राममय कर दिया । यात्रा में श्री राम का ध्वज श्री बद्रीसिंह जी राजपूत लेकर घोड़ी पर चल रहे थे। इस दौरान समस्त आचार्य एवं चयनित संयोजक मंडल के कार्यकर्ता भारतीय वेशभूषा और साफ़ा पहने दिखाई दे रहे थे। यात्रा का शुभारंभ सरस्वती शिशु मंदिर धनोरा से से त्रिमूर्ति चौराहा नयापुरा तक किया गया जिसमें इसमें समस्त समिति सदस्य गण उपस्थित रहे व राम ध्वज एवं कलश का पूजन कर किया गया। कलश यात्रा में विद्यालय की बहिनों के साथ ही ग्रामों की माता-बहिने बड़ी संख्या में कलश लेकर चल रही थी जिसका का जगह-जगह नगर वासियों द्वारा पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। समापन राम मंदिर धनोरा में महा आरती के पश्चात प्रसादी वितरण कर किया गया। इस अवसर पर समस्त आचार्य-दीदी, प्रधानाचार्य श्री महेश प्रजापति सरपंच महोदय श्री तेज सिंह जी राजपूत मंडल सदस्य अध्यक्ष श्री देव सिंह जी राजपूत , संयोजक श्री राजेंद्र सिंह जी राजपूत श्री विजय सिंह जी राजपूत श्री लाखनसिंह जी राजपूत श्री सुमेर सिंह जी राजपूत श्री रघुवीर सिंह जी राजपूत श्री महेश सिंह जी राजपूत श्री देव सिंह जी भिलाला श्री निर्मल जी प्रजापति श्री हेमन्त जी प्रजापति श्री मुकेश जी राजपूत एवं बड़ी संख्या में अभिभावक व ग्राम वासी उपस्थित रहे।