समय सीमा बैठक मे जिलाधिकारी ने दिए निर्देश; जिलाशिक्षधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही का भेजेंगे प्रस्ताव चाचौड़ा बीईओ पर नहीं कराई थी एफ आई आर

रिपोर्ट अगम द्विवेदी
कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में समय-सीमा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रथम कौशिक, अपर कलेक्टर मुकेश कुमार शर्मा, समस्त अनुविभागीय अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में सर्व प्रथम सीएम हेल्प लाइन की समीक्षा की गई। जिसमें “डी” ग्रेडिंग वाले अनुसूचित जाति और जन जाति विभाग, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, वन, पिछड़ा वर्ग, खनिज और क़ृषि विभाग को 3 दिवस में अपनी ग्रेडिंग सुधार करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान सीएम हेल्प लाइन में खनिज और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की प्रगति संतोषजनक नहीं पाए जाने पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। ऐसे अन्य विभाग जिनकी विगत सप्ताह की तुलनात्मक प्रगति कम रही हैं, उन्हें भी नोटिस जारी किये जाएं।
बैठक में सर्व प्रथम सीएम हेल्प लाइन की समीक्षा की गई। जिसमें “डी” ग्रेडिंग वाले अनुसूचित जाति और जन जाति विभाग, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, वन, पिछड़ा वर्ग, खनिज और क़ृषि विभाग को 3 दिवस में अपनी ग्रेडिंग सुधार करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान सीएम हेल्प लाइन में खनिज और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की प्रगति संतोषजनक नहीं पाए जाने पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। ऐसे अन्य विभाग जिनकी विगत सप्ताह की तुलनात्मक प्रगति कम रही हैं, उन्हें भी नोटिस जारी किये जाएं।