गणतंत्र दिवस पर होगा राज्य स्तरीय डी जे डांस प्रतियोगिता विजेताओं को मिलेगा नगद राशि का पुरस्कार

रिपोर्ट -विजय जैन मित्तल
दल्लीराजहरा। दंबग केसरी।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर होगा ग्राम डोड़की में राज्य स्तरीय डी जे डांस प्रतियोगिता जहां पर समस्त डांस कलाकारों को आमंत्रित किया गया है साथ ही विजेता डांस कलाकारों को नगद राशि देकर पुरस्कृत किया जाएगा साथ ही राज्य स्तरीय डी जे डांस प्रतियोगिता में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया जाएगा।इस आयोजन में डांस विजेता कलाकारों को चौबीस हजार,बारह हजार, छः हजार, पांच हजार, चार हजार, तीन हजार, का नगद राशि देकर पुरस्कृत किया जाएगा साथ ही दस सांत्वना पुरस्कार भी पांच पांच सौ रुपए देकर सम्मानित किया जाएगा।यह आयोजन नव उदय युवा मंच डोड़की द्वारा संचालित किया जाएगा।इस आयोजन की समस्त जानकारी आयोजक समिति के नोमेश सिन्हा द्वारा दिया गया है। साथ ही मंच में अपनी मधुर वाणी से मंच संचालन एंकरिंग करने के लिए सुप्रसिद्ध संचालक आयेंगे।