भीमपुर जनपद मुख्यालय में विधायक महेंद्र सिंह चौहान ने ली सभी कार्यकर्ता और कर्मचारियों अधिकारियों की बैठक 21 तारीख और 22 तारीख 2 दिन शराब और मांस अंडे आदि की दुकानें बंद रहेंगी

रिपोर्ट श्याम आर्य
भैसदेही विधायक महेंद्र सिंह चौहान तथा उनके साथ जनपद अध्यक्ष भैयालाल ईरपाचे ।सांसद प्रतिनिधि विजय शुक्ला जी। पूर्व जनपद अध्यक्ष तथा जिला पंचायत सदस्य पति सुनील भलावी। जनपद उपाध्यक्ष प्रेमलता कसदे। मंडल अध्यक्ष अनील ऊईके। भूरा यादव ।पूर्व सहकारिता अध्यक्ष दिलीप आर्य। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुनील अङलक। अनिल आर्य। विनोद रायपूरे। सरपंच श्यामलाल। सरपंच भैयालाल धिकारे। सरपंच रमेश। सरपंच अजब सिंह जी। चकला पटेल सरपंच। टीटवी सभी जनपद सदस्य गदाखार ईमरती पूर्व जनपद सदस्य सुशीला बीसोने जनपद सद्स्य पति मीनाग भूसुमकर तथा भाजपा के जेस्ट कार्यकर्ता लोग बलराम ककोड़िया।
विकास भीसोने महामंत्री। संतोष बड़ोदे महामंत्री। श्याम जी यादव मंडल उपाध्यक्ष ।देवीराम यादव मंडल उपाध्यक्ष। निरंजन उपासे कोषाध्यक्ष। पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष जीतू राठौर। नवीन गौतम पत्रकार। मनोज बेस। प्रकाश गाडगे। कैलाश राठौड़। आजाद राठौर आठनेर। सुरेंद्र यादव। मुन्ना कौवडे शाहित सभी कार्यकर्ता गण तथा ग्रामीण लोग मौजूद थे तथा ग्रामीण विभाग के पंचायत सचिव सहायक सचिव महिला बाल विकास के सुपरवाइजर गण शिक्षा विभाग और राजस्व विभाग के कर्मचारी लोग भी उपस्थित थे रामलला के विषय में एसडीएम भैसदेही भीमपुर तहसीलदार नायफ तहसीलदार के साथ में विचार विमर्श करते हुए बताया कि 21 और 22 तारीख को बड़े धूमधाम से रामलला के घर आने पर दीपावली मनाई जाएगी इस मौके पर सभी क्षेत्र के कार्यकर्त्ता गण सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे इस मौके पर विधायक महेंद्र सिंह चौहान ने कहा आप आज से ही सब अपने-अपने घर में दीप जलाए भगवान के आने के लिए न्योता देवे सुंदरकांड पड़े राम नाम की ज्योत जग मगाएं सभी मंदिर को सचिव सरपंच लोग पूताई भी कराऐ और साफ सफाई करें गांव में ढोल धमाका के साथ भगवान की भक्ति करें क्योंकि घर-घर गांव गांव तक रामराज 22 तारीख तक होना चाहिए यह निर्देश सभी को श्री चौहान जी ने दिया गया है वही विजय शुक्ला सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि आप हर घर से एक-एक मूठठी चावल भी लें और मंदिरों में भंडारा प्रसादी वितरण करें क्योंकि भगवान के प्रसादी बटना चाहिए 500 साल बाद अब रामलाल आ रहे हैं वही भगवा भी पहने तथा बलराम कड़िया ने भी अपने विचार विमर्श व्यक्त किए गए एसडीएम ने कहा कि सूह सहायता समूह हर गांव में अपना सहयोग दें एक तरह के कपड़े भगवा कपड़ा पहने और राम नाम की रैली निकाले पटवारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित सभी कर्मचारी बंधु सहयोग करें तथा 21 तारीख और 22 तारीख 2 दिन शराब नहीं बिकेगी अंडा और मांस का विक्रय भी नहीं होगा और ना भछण होगा यह सब बंद रहेंगे शासकीय छुट्टी भी होगी तथा कामकाज भी बंद रहेंगे यह जानकारी भी एसडीयम ने दी गई है बड़े हंसी खुशी के साथ में रामलला के घर आने पर दीपावली मनाये यह जानकारी दी गई है जिसमें राम जी की जय जयकार के नारा भी लगाए गए है।।