पांढुरना जिले के गुरुद्वारों में, गुरु गोविंद गुरु गोविंद सिंह जयंती के उपलक्ष में आयोजन

रिपोर्ट:- सुरेश तनवानी
_जिला पांढुरना( मध्य प्रदेश)_ पांढुर्णा–प्रतिवर्षनुसार ,इस वर्ष भी (प्रकाश पर्व) ‘गुरु गोबिंद सिंग जयंती के उपलक्ष में, पंजाब सेवा समिति, शांति निकेतन गुरुद्वारा पांढुर्णा एवं खत्री पंजाबी समाज जाटबा वार्ड के गुरुद्वारा में ,कार्यक्रम का आयोजन किया गया l जिसमें सभी वर्ग के लोगों ने बढ़ -चढ़कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई एवं गुरु की सेवा में अपना योगदान दिया l सुबह 5:15 पर ‘गुरु ग्रंथ’ साहिब जी का प्रकाश एव निपनेम , सुबह 9:00 ‘निशान साहिब ‘जी की सेवा (श्री एवं श्रीमती *अरोड़ा* परिवार) की ओर से तत्पश्चात सुबह 10:30 बजे से ‘शब्द कीर्तन’ उसके उपरांत गुरु का अटूट लंगर दोपहर 12:00 से ( *क्षत्रिय* परिवार पांढुर्णा) की ओर से किया गया l जिसमें सभी वर्ग के लोगों नेअपना-अपना ,सहयोग एवं सेवा प्रदान की l