टूटी पुलिया की मरम्मत नहीं, किसी बडे़ हादसे का इंतजार

रिपोर्ट विष्णु प्रसाद
दबंग केसरी न्यूज़
चौमहला!गंगधार उपखंड क्षेत्र के गांव बोरखेड़ी आंजना मे पूर्व बारिश की बाढ़ के पानी के तेज बहाव में पुल क्षतिग्रस्त हो गया। जानकारी के अनुसार बोरखेड़ी आंजना में मुख्य मार्ग पर स्थित पुलिया बनी है जो बारिश के तेज बहाव के चलते क्षतिग्रस्त हो गई थी! विभाग ने आज तक इसकी सुध नहीं ली। पुल के क्षतिग्रस्त होने से न केवल ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी हो रही है। बल्कि किसानों को भी कृषि कार्य के लिए दिक्कतें हो रही है। जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने शासन सरपंच प्रतिनिधि को अवगत करवाया अवगत करवाने के बाद भी समस्या का कोई हल नहीं हो पाया! ग्रामीणों ने स्वयं के पैसे इकट्ठे करके मोहरम बिछाई ताकि आवागमन बाधित ना हो!ग्रामीणो ने आक्रोश जताते हुए विधायक से गुहार लगाई! इसी दौरान अनुराज सिंह कुलदीपसिंह, नरेंद्रसिंह,देवराजसिंह,आदि ग्रामीण उपस्थित रहे !!