पिता ने तीन पुत्रों का नम आंखों से किया अंतिम संस्कार

रिपोर्टर राकेश दर्जी
सायला* तेलंगाना के बासरा के 15 जून को गोदावरी नदी में डूबने से 5युवकों की मौत हो गई जिसमें 4युवक पाली जिले के रोहट के पास ढाबरा गांव के थे और 1युवक नागौर का था 4युवकों में से 3युवक सगे भाई थे जिनका पार्थिक शरीर तेलगाना से अपने गांव मंगलवार को सुबह लाया गया एक साथ गांव में 4लाशों की खबर सुनकर सभी लोगों ने दुकानें बंद रखी मंगलवार को गांव में किसी ने चूल्हा तक नहीं जलाया बुजुर्ग पिता ने एक साथ तीन बेटों का किया अन्तिम संस्कार मां बाप के आंखों में आंसू नहीं थम रहे हैं उनको रो रो के बुरा हाल हे किसी के घर से एक साथ 3 बेटों को एक साथ भगवान को प्यार होना बहुत दुःख दाई हे