अवैध शराब के विरुद्ध सख्त कार्रवाई।

रिपोर्ट:-बी.एस. वर्मा
जावर पुलिस द्वारा 22 पेटी अवैध शराब (206 लीटर) का परिवहन करते आरोपी गिरफ्तार, वाहन सहित दो लाख अस्सी हजार की शराब व मशरुका जब्त
पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा जिले में अवैध शराब के निर्माण, परिवहन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हेतु विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है।
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्रीमती सुनीता रावत एवं एसडीओपी आष्टा श्री आकाश अमलकर के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी निरीक्षक नीता देअरवाल के नेतृत्व में थाना जावर पुलिस द्वारा बिजली ऑफिस के पास, मोंगियापुरा रोड, जावर से आरोपी धर्मेंद्र गांधी को मारुति वेन क्रमांक एमपी 09 बीडी 8049 में अवैध रूप से शराब का परिवहन करते हुए पकड़ा गया।थाना जावर में आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 242/25, धारा 34(2) मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी
नाम: धर्मेंद्र गांधी पिता राधेश्याम गांधी उम्र: 32 वर्ष
निवासी: महाराणा प्रताप चौक, सोनकच्छ
जब्त मशरूका (अवैध शराब)
12 पेटी सफेद देशी प्लेन शराब – 600 क्वार्टर – 108 लीटर
5 पेटी मसाला लाल देशी शराब – 250 क्वार्टर – 45 लीटर
1 पेटी 8PM अंग्रेजी शराब – कुल 08.64 लीटर
1 पेटी ऑफिसर्स चॉइस अंग्रेजी शराब – 48 क्वार्टर – 08.64 लीटर
3 पेटी पावर 10,000 बियर (केन) – 72 केन – 36 लीटर
कुल शराब: 22 पेटी, 206.28 लीटर
शराब का अनुमानित मूल्य: ₹80,100/-
प्रयुक्त वाहन
मारुति वेन – एमपी 09 बीडी 8049
कुल जब्त मशरूका मूल्य
₹2,80,000/- (लगभग)
सराहनीय कार्य
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नीता देअरवाल, उप निरीक्षक विरमलाल वर्मा, आरक्षक 650 देवेंद्र, आरक्षक 640 शिवम तथा समस्त थाना जावर पुलिस की भूमिका सराहनीय रही।