बड़ोद में सट्टा मार्केट हुआ डिजिटल

रिपोर्ट – गौरव जैन
बड़ौदा नगर की चाय की गुमटियों व होटलो में आए दिन मोबाइल से सट्टो की खाईवाली एजेंट द्वारा लिखते हुए देखा जा रहा है जिससे हमारी आज की युवा पीढ़ी जूए की लत से सराबोर होते हुए दिख रही है जिसके कारण नगर में आए दिन छोटे-मोटे झगड़ा व चोरियां की वारदात में हिजाफा हुआ है इसका एक बड़ा केंद्र कहीं ना कहीं सट्टा बाजार से जुड़ा हुआ है। प्रशासन के सेवादार इस और देखकर भी अनदेखा करते हैं यदि प्रशासन इस तरह से अनदेखी करते रहेंगे तो नगर में और अधिक युवा वर्ग अपराध की दुनिया में अपने आप को स्थापित करने में लग जाएंगे जिसके परिणाम स्वरुप अपराध में बहुत बढोतरी होगी ऐसी अपराध की घटनाओं को बढ़ने से रोकने के लिए पुलिस प्रशासन को अपना सूचना तंत्र बड़ाकर अपराध की ओर बढ़ रहे हैं युवाओं को बचाने का प्रयास करना चाहिए जिससे आने वाली हमारे देश की युवा पीढ़ी अपराध मुक्त हो सके *“युवा सुरक्षित देश सुरक्षित”* इसी उद्देश्य के साथ में आप सभी का इस और ध्यान आकर्षित कर रहा हूं संबंधित अधिकारी अपना उत्तरदायित्व समझकर बड़ोद नगर में अवैध ऑनलाइन सट्टा बाजार चलने वाले सट्टेबाजों पर अविलंब कार्यवाही करें