मानोरा मन्दिर पर भाजपा नेताओं की सफाई, स्वच्छता अभियान जारी

रिपोर्ट विकास मिश्रा
जिला विदिशा
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आवाहन पर भाजपा मंडल ग्यारसपुर के कार्यकर्ताओं द्वारा मानोरा मन्दिर पर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत साफ सफाई की गई, भाजपा के मंडल अध्यक्ष राजेश यादव द्वारा जगदीश स्वामी के मन्दिर में पोंछा लगाया गया, वही कार्यकर्ताओं द्वारा मन्दिर परिसर में झाड़ू लगाया गया, मण्डल के अध्यक्ष राजेश यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर देश भर के सभी मंदिरों पर साफ सफाई करने का आवाहन किया गया है, भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा अपने अपने गॉंव के मंदिरों पर साफ सफाई की जा रही है । इस अवसर पर मण्डल उपाध्यक्ष राघवेंद्र शर्मा, मन्दिर के पुजारी भगवती प्रसाद जी, भारत सिंह लोधी, वीरसिंह जी रघुवंशी, रामबाबू जी बैरागी, रमेश साहू , कंछेदी लाल लोधी, जगदीश सेन, भागीरथ लोधी, आदि उपस्थित थे ।