देवपुरी में पीले चांवल देकर दिया न्योता

रिपोर्ट: कैलाश चन्द्र राव
अरांई(अजमेर राजस्थान )समीपवर्ती ग्राम पंचायत देवपुरी में धार्मिक संगठनों ने पूरे गांव में शोभा यात्रा निकाल कर ग्रामीणों को पीले चावल वितरित किये। संघ से जुडे मुरारी सिवाल, प्रफुल्ल चन्द, दौलत सिंह, भंवर सिंह, कन्हैया लाल, दिनेश शर्मा, शैतान शर्मा, राधेश्याम सैन, सज्जन सिंह, शंकर सिंह, रामदेव जाट, सुखपाल गुर्जर, वासुदेव शर्मा,अर्चना सिवाल सहित ग्रामीणों ने देवपुरी के मन्दिरोें के सामने से शोभा यात्रा निकाल कर ग्रामीणों को 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को भव्य बनाने का आग्रह किया गया। ग्रामीणों को पीले चावल बांट कर 22 जनवरी को दीपावली की तरह मनाने की अपील की गई। इस अवसर पर गोपाल जी मन्दिर से शुरू हुई शोभा यात्रा गांव के प्रत्येक मोहल्ले से होकर गुजरी जहां ग्रामीणों ने उसका स्वागत किया। महाआरती के बाद महाप्रयाद का वितरण किया गया
फोटो अरांई 3 देवपुरी में पीले चावल बांटते ग्रामीण।