खुरई महोत्सव 2024 का समापन 2 दिन और चलेगा मेला । आखिरी दिन बॉलीवुड गायक शान ने जमाया रंग

रिपोर्ट-नितिन पटैरिया।
खुरई महोत्सव तीसरे दिन,गायक शान के शानदार गीतों के साथ अपनी सफलता को प्राप्त हुआ ।
जहां कैबिनेट मंत्री राव उदय प्रताप सिंह, विधायक भूपेंद्र सिंह एवं पूर्व मंत्री नारायण कबीर मंत्री के साथ खुरई की आम जनता मौजूद रही ।
एक तरफ जहां खुरई महोत्सव तीनों दिन सफल रहा वहीं कुछ उत्पाती तत्वों ने तीनों दिन भारी उत्पात किया एवं कुर्सियां तोड़ी जिससे माहौल कुछ गंदा होता नजर आया ।आखिरी दिन कार्यक्रम समाप्त होने के बाद किले से कुछ दूरी पर एक संघर्ष हुआ जिसमें दो गुटों ने बेल्टों एवं डंडों से मारपीट की एवं उसके बाद हाट बाजार से लेकर परसा चौराहे तक 100- 150 लड़कों ने गलियों के नारे लगाते हुए जुलूस निकाला जिससे शहर के लोगों में एवं महिलाओं में काफी दहशत नजर आई इस प्रकार का जुलूस जिसमें सीधे तौर पर गालियां दी जा रही थी खुरई के इतिहास में पहली बार देखा गया। वैसे भी हर दिन किले से निकलने वाले सभी रास्तों पर कुछ लड़कों का महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करना एवं उत्पात मचाना देखा गया अभी मिला दो दिन और चलेगा।