भारत स्काउट्स एवं गाइड्स संघ का उत्कृष्ट स्काउटर सम्मान समारोह सम्पन्न

रिपोर्ट राजकुमार वलेचा
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ स्थानीय संघ बलौदाबाजार द्वारा स्वामी विवेकानन्द जयंती के अवसर पर शा.उ.मा. विद्या. डमरू में उत्कृष्ट स्काउटर सम्मान समारोह द्वितीय सोपान जाँच शिविर का प्रमाण पत्र वितरण समारोह एवं एक दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत स्काउटिंग परंपरा के अनुसार स्काउट प्रार्थना से किया गया। प्रथम सत्र में सहायक लीडर ट्रेनर स्काउट जगदीश कुमार साहू ने ध्वज शिष्टाचार के विषय में बताया। तत्पश्चात विकासखण्ड सचिव चूडामणी वर्मा ने स्काउट की प्रगति के विषय में विस्तार से बताया। सहायक लीडर ट्रेनर स्काउट जगदीश कुमार साहू ने ध्वज शिष्टाचार आधारभूत पाठ्यक्रम बी पी सिक्स ओ वाई एम एस पंजीयन स्काउटर प्रगति लॉगबुक आदि के विषय में बताया। जिला सचिव नरेंद्र वर्मा ने संगठन के बारे में बताया। द्वितीय सत्र में सम्मान समारोह मुख्य अतिथि बी. एल. देवांगन जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला आयुक्त बलौदाबाजार विशिष्ट अतिथि वंदना तिवारी जिला आयुक्त गाइड आर. के. जोशी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं सहायक जिला आयुक्त बलौदाबाजार अध्यक्षता नरेश केशरवानी जिला मुख्यालय आयुक्त एवं बलौदाबाजार स्थानीय संघ अध्यक्ष सूरज कसार जिला संगठन आयुक्त नरेन्द्र वर्मा जिला सचिव तथा एम. आर. साहू प्रभारी प्राचार्य की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम समस्त अतिथियों का गमछा एवं गुलदस्ते से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में विकासखण्ड बलौदाबाजार से आये समस्त स्काउटर/गाइडर को प्रमाण पत्र दिया गया। एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्काउटर/गाइडर को उत्कृष्ट सेवा सम्मान प्रदान किया गया। शा.उ.मा. विद्या. डमरू के राज्यपुरस्कार स्काउट खिलेश साहू व भावेश साहू को अतिथियों के कर कमलों से प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। स्काउटर जगदीश कुमार साहू को राष्ट्रीय मुख्यालय दिल्ली में आयोजित सामूहिक गीत प्रशिक्षण में सहभागिता हेतु सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन जगदीश साहू ने किया। आभार प्रदर्शन विकासखण्ड सचिव चूडामणी वर्मा ने किया। ध्वज अवतरण के पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ।