जैव विविधता प्रतियोगिता में इंटर्नल स्कुल प्रदेश में टॉप – 10 में

रिपोर्ट सचिन चौहान
शाजापुर।राज्य स्तरीय जैव विविधता प्रतियोगिता में इंटर्नल स्कूल के विद्यार्थी अदम्य शर्मा, दर्शन माहेश्वरी व सार्थक श्रीवास्तव द्वारा भाग लिया गया। जिसका आयोजन वन मण्डल अधिकारी जिला मुख्यालय पर हुआ। इस प्रतियोगिता मे इंटर्नल स्कूल ने राज्य मे नौवा स्थान प्राप्त कर टॉप 10 मे स्थान बनाया। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर स्कुल स्टॉफ, अभिभावकों व इष्ट मित्रों ने हर्ष जताया है।