अपने ही बड़े भाई के अपहरण का जुर्म कबूल करवाने पुलिस ने की बर्बरता कोतवाली थाने में पदस्थ महिला पुलिसकर्मी के खिलाफ आरोप, पीड़ित परिवार ने एसपी को सौंपा आवेदन शिकायत लेकर पहुंची नाबालिग फरियादी ने पुलिसकर्मी के खिलाफ लगाए पिटाई करने के आरोप

रिपोर्ट | कौशल कुमार घोड़के
म. प्र.बैतूल। फरियाद लेकर कोतवाली थाने पहुंची एक नाबालिग के साथ महिला पुलिसकर्मी द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस मामले की शिकायत युवती ने अपने परिजनों के साथ एसपी से की है। पीड़ित युवती का आरोप है कि पुलिस ने उनके परिवार के साथ भी बर्बरता की, उनके पिता लक्ष्मण राव नलगे के खिलाफ अपने ही बड़े भाई के अपहरण का जुर्म कबूल करने का दबाव बनाया गया। गौरतलब है कि जिस व्यक्ति के अपहरण का जुर्म कबूल करने के लिए पुलिस द्वारा नाबालिग के परिजनों पर दबाव बनाया जा रहा था, उसके द्वारा भी एसपी को शपथ पत्र के साथ आवेदन देकर किसी प्रकार का अपहरण नहीं होना स्वीकार किया गया है। इस पूरे मामले में कोतवाली थाने में पदस्थ महिला पुलिसकर्मी अश्विनी चौधरी की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं।
पीड़ित युवती ने बताया कि विगत 17 जनवरी को उनके मकान के बाजू में बने मकान को तोड़ने कुछ अज्ञात व्यक्ति आए थे, इसको लेकर उन्होंने डायल 100 को सूचना दी थी। डायल 100 के साथ आए पुलिसकर्मियों ने उन्हें थाने चलकर शिकायत दर्ज करने के लिए कहा था। जब वह थाने गई तो महिला पुलिसकर्मी अश्विनी चौधरी ने उनकी शिकायत दर्ज करने के बजाय भाई एवं पिता को बुलाने के लिए कहा। भाई और पिता जब थाने आए तो उन्हें अपहरण का जुर्म कबूल करने के लिए दबाव बनाया गया। जब उन्होंने पुलिस से कहा कि उनके भाई और पिता ने किसी का अपहरण नहीं किया तो महिला पुलिस कर्मी ने उनके साथ मारपीट की।
— मकान विवाद से जुड़ा है मामला–
दरअसल, यह पूरा मामला मकान के विवाद से जुड़ा हुआ है। कोतवाली पुलिस द्वारा पीड़ित परिवार के खिलाफ बडोरा निवासी गजानंद नलगे उम्र 61 वर्ष के अपहरण करने का आरोप लगाया जा रहा था। इस मामले में गजानंद ने शपथ पत्र के साथ एसपी को सौंपे आवेदन में बताया कि बडोरा निवासी अनावेदक गणेश पिता मनोहर साहू के कहने पर पुलिस उन्हें उनके छोटे भाई लक्ष्मण राव नलगे एवं परिवार के खिलाफ अपहरण का प्रकरण दर्ज करने का दबाव बना रहे थे। जब उन्होंने अपने ही सगे छोटे भाई के खिलाफ अपहरण का प्रकरण दर्ज करने में आपत्ति जताई तो पुलिस ने उनके साथ भी मारपीट की। गजानंद ने एसपी से आग्रह किया है कि उनका कोई अपहरण नहीं हुआ है, यदि पुलिस उनके छोटे भाई के खिलाफ बड़े भाई के अपहरण का मामला दर्ज करती है तो उसे असत्य माना जाए। गजानंद ने बताया कि अनावेदक गणेश साहू गोठाना स्थित उनके मकान को हड़पना चाहता है। मकान हड़पने की मंशा से अनावेदक दबाव बना रहा है।इनके भय के कारण ही वह यहां वहां चले जाते हैं। ऐसी स्थिति में पुलिस द्वारा उनके छोटे भाई के खिलाफ जबरन अपहरण का प्रकरण दर्ज करने की धमकी दी जा रही है।