रुणजी छड़ोदा रोड़ पर नाले मै पहले जानलेवा हादसा हो चूका हैँ, अब किसका इंतजार

रिपोर्ट राकेश पाटीदार
दबंग केसरी रुणजी गौतमपुरा मप्र, रोड़, अथर्टी, डेवलपमेंट कारपोरेशन का सीसी रोड़ नगर परिषद गौतमपुरा सीमा क्षेत्र मै हैँ,जो, रुणजी छड़ोदा रोड़, पाटीदार धर्मशाला के सामने बहुत बड़ा नाला हैँ जिसका, नगर परिषद ने अभी तक कोइ संज्ञान नही लिया, पहले ही अरुण पिता हीरालाल भील निवासी रुणजी, एक युवा इसमें गिरने से अपनी जान गवा चूका, इस लापरवाही, का जिम्मेदार किसको ठहराया जाय, आज उस गरीब के यहां कमाऊ पुत्र नही हैँ, उसका खामियाजा कौन भरे, ठेकेदार, कम्पनी, या जो भी इस नाले के लिए लापरवाही के जिम्मेदार परन्तु अभी तक इसको ना नगर परिषद ने ठीक करवाया, और सम्बंधित कंपनी, ने पता नही और किस हादसे के लिए और इंतजार हो रहा, इसके लिए, सम्बंधित लोगो ने कई बार कहा भी हैँ, परन्तु, नगर परिषद के पास अभी फण्ड नही हैँ ऐसा, बार बार बोला जाता हैँ, क्या नगर परिषद की इतनी दयनीय हालत हैँ, नगरीय प्रसासन के पास डेवलपमेंट, का तो ठीक पेच वर्क का भी पैसा नही, समझने वाली बात हैँ, आगे नगर परिषद कैसे कार्य करेंगे,और वहाँ धर्मशाला होने से आये दिन कोइ ना कोइ कार्यक्रम होते रहते हैँ, लोगो के वाहनों की तादाद भी रहती हैँ
क्या जिम्मेदार और हादसे का इंतजार कर रहे हैँ,