विधायक ‘बापू’ ने सुनी आमजन की समस्या, दिये निराकरण के निर्देश , नगर परिषद की ली बैठक

रिपोर्ट अक्षय राठौर
सुसनेर। गुरूवार को नगर परिषद के विशेष व्यापक सम्मेलन में शामिल होने आए क्षेत्रिय विधायक भैरौसिंह परिहार बापू ने आमजन की समस्याएं भी सुनी और उनका निराकरण करने हेतु सीएमओ व सम्बधितअधिकारीयो को निर्देश दिये। नगर परिषद के महिला सफाई कर्मचारीयों की समस्या को सुनकर नगर परिषद अध्यक्ष व सीमएओ को वेतन का भुगतान करने के निर्देश दिये। इसके अलावा कुछ अन्य लोगो के द्वारा भी अपनी समस्याओ को लेकर लिखित आवेदन भी विधायक बापू को दिये गए जिनका हल करवाने का आश्वासन विधायक के द्वारा दिया गया है।