प्रधानमंत्री जन मन योजना के तहत विशेष जनजाति वर्ग मिला आवास

रिपोर्ट संदीप श्रीवास
मवई जनपद क्षेत्र ग्राम पंचायत मनोरी के पोषक ग्राम मंगली में प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान(P M-JANMAN) के अंर्तगत बैगा परिवार के हितग्राहियों के आवास का उद्घाटन किया।जिसमें हितग्राहियों को आवास हेतु2.00लाख रुपये की वित्तीय सहायता के साथ मनरेगा से मजदूरी एवं शौचालय बनाया जाएगा इस योजना से बैगा परिवारों में खुशी है लोगों ने बताया कि सरकार के द्वारा हम जैसी पिछड़ी और विशेष जातियों में विशेष ध्यान दिया जा रहा है इस कारण से लोग मोदी सरकार की इस योजना से बहुत ज्यादा उत्साहित हैं एवं सरकार को बहुत-बहुत धन्यवाद दे रहे हैं जिन परिवारों की आज तक आवास नहीं बने थे शासन के द्वारा उनका आवास दिया जा रहा है खासकर विशेष पिछड़ी जनजाति के लोगों को लाभ मिला।इस अवसर पर श्री अनंत सिंह राठौर जनपद सदस्य, श्रीमति रेखा धुर्वे सरपंच, श्री अक्षय परते, श्री डीलन मरकाम, श्री राजीव खोपरागढ़े इंजीनियर, श्री घेल सिंह धुर्वे सचिव, श्री राम लाल कोर्चे रोजगार सहायक, श्री दशरथ कोर्चे, श्री बहादुर परते, श्री मति सविता पन्द्रे, श्री घनसराम धुर्वे,श्री गोला दास पनेरिया, श्री ओमकार कांत, हितग्राही श्रीमति दसरी बाई बैंगा, श्रीमति लमिया बाई बैंगा, श्रीमति सुकरती बाई बैंगा, श्री बसन्ती बाई बैंगा, श्री समरतिया बाई बैंगा, सहित अन्य हितग्राही व ग्रामीण मौजूद रहे।