प्रकाश पर्व नगर कीर्तन निकाला

रिपोर्ट महेश राठौर
गुरु गोविंद सिंह जी प्रकाश पर्व उपलक्ष में शहर में गुरुवार को स्थानीय गुरुद्वारा से शहर के प्रमुख मार्ग पर नगर कीर्तन निकाला गया इस दौरान सिख समाज के अखाड़ा कलाकारों ने हैरत अंगेज एक से बडकर एक करतब दिखाए नगर कीर्तन में सबसे आगे घोड़े चल रहे थे उनके पीछे बैंड पार्टी थी हाथों में तलवार लेकर सिख समाज के पंच प्यारे भी शामिल थे समाज की महिलाएं नगर कीर्तन करती हुई चल रही थी साथ ही पानी के टैंकर से सड़क पहले सफाई की गई उसके बाद गुरु ग्रंथ साहिब का रथ निकला शहर के प्रमुख मार्गों पर निकले नगर कीर्तन का जगह-जगह धार्मिक सामाजिक संस्थाओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया समाज के दीप सिंह खूनेजा ने बताया कि पिछले 15 दिनों पहले से प्रकाश पर्व के चलते गुरुद्वारे में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं प्रभात फेरिया निकल गई अखंड पाठ का आयोजन भी किया गया बीती रात भर नगर कीर्तन भी किए गए नगर कीर्तन में इंदौर उज्जैन नरवाल की संगत शामिल हुई