धूमधाम के साथ विजयपुर में निकाली गई श्री राम की शोभायात्रा

रिपोर्ट सतीश सिंह
जिगना। अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष में गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने श्रीराम की शोभायात्रा निकाली गई। ब्लाक मुख्यालय विजयपुर से शुरू हुई शोभायात्रा में रथ पर सवार राम-लक्ष्मण व सीता की भव्य झांकी आकर्षण का केंद्र रही। डीजे की धुनों पर युवकों का हुजूम भारत का बच्चा बच्चा जैश्रीराम बोलेगा का नारा लगा रहे थे। शोभायात्रा में भारी संख्या में महिउत्साही युवक नाचते गाते चल रहे थे। वहीं कदम कदम पर पटाखे छोड़कर खुशी का इजहार कर रहे थे। ब्लाक मुख्यालय विजयपुर से शुरू हुई शोभायात्रा शीतला धाम में समाप्त हुई। शोभायात्रा में नगरपालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष मनोज जायसवाल, स्वामीनाथ सिंह,मंजू चौबे,हर्षू दुबे,इंद्र बहादुर सिंह,संतोष पाठक,संदीप सिंह,राजन चौबे,रवीश अग्रहरि,कृष्णकुमार दीक्षित आदि रहे। सुरक्षा व्यवस्था के लिए एसडीएम सदर आशाराम वर्मा पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर मनोज गुप्ता कोतवाली प्रभारी दयाशंकर ओझा थाना प्रभारी चंद्र प्रकाश पांडेय पुलिस व पीएसी के जवानों के साथ चल रहे थे।