उज्जैन जिले के खाचरोद क्षेत्र में आने वाले गांव बरलाई में विकसित भारत संकल्प यात्रा में कलेक्टर शामिल हुए।

रिपोर्ट गिरधारी लाल गेहलोत
नागदा खाचरोद क्षेत्र में आने वाले गांव बरलाई में पहली बार उज्जैन कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीण जनों से वार्ता लाप किया जो अचानक बरलाई पंचायत में हर कमरे की देख रेख कर जांच की ओर विकसित भारत संकल्प यात्रा के रथके माध्यम से ग्रामीण जनों को विभिन्न योजना के बारे में जानकारी का प्रसारण एलडी स्क्रीन के द्वारा किया जा रहा।यात्रा के दौरान लगाए गए शिविर में सभी विभाग के अधिकारी आमजन की समस्या ओ का निराकरण करे ।कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने गांव के लोगो को समझाया और पूछा की उनके गांव कितनी आंगनवाड़ी हे व बच्चो को पोषण आहार टेक होम राशन मिलता है अथवा नहीं कलेक्टर ने ने शिविर में मौजूद ए एन एम से पूछा गांव की गर्भवती महिलाओं का ए एन सी का चेक अप किया । विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत गांव में पधारे क्षेत्र के विधायक डॉक्टर तेज बहादुर सिंह चौहान और कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह द्वारा हित ग्राही यो को प्रमाण पत्र तथा खेल कूद ओर पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को परसित पत्र प्रदाय किए गए । इस अवसर में विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष मांगीलाल पाटीदार लक्ष्मी नारायण संगीत ला ग्रामीण मंडल अध्यक्ष लाल सिंह सिसोदिया बंजारी पूर्व सरपंच ईश्वर लाल जाट वर्तमान सरपंच प्रतिनिधि कालूराम बोडाना रोजगार सहायक पवन जाट राहुल पटवारी बरलाई पंचायत के सचिव व सभी विभागों के अधिकारी व लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी एसडीओ सुधांशु जैन व उप यंत्री गरिमा मैडम जी व गांव के ग्रामीण जन राजाराम जाट हीरा लाल जाट इश्वर सिंह पुकराज जाट सोहन जाट गोविंद गेहलोत भारत सिंह जी गोविंद नरवरिया ये सब ग्रामीण जन उपस्थित थे।