Dabang Kesari

Latest Online Breaking News

सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

रिपोर्ट -विजय जैन मित्तल

बालोद। दंबग केसरी। घटना के 48 घण्टो के भीतर मिली सफलता।03आरोपियो को भेजा गया ज्युडिशियल रिमाण्ड पर। सायबर सेल बालोद से प्राप्त तकनीकी सहायता एवं घटना स्थल, कचांदुर, अण्डा, दुर्ग, राजनांदगांव, चिचोला, देवरी,भंडारा, नागपुर तक करीबन 150 सीसीटीव्ही फुटेज खंगालने के बाद मिली सफलता। मामला थाना गुण्डरदेही क्षेत्र की है। दिनांक 15.01.2024 को सूचना मिला की पीड़िता के साथ सामुहिक दुष्कर्म हुआ है, इस आधार पर थाना गुण्डरदेही मे अपराध क्रमांक 09/2024 धारा 363, 376, (2)(ए), 376 (डी), 294, 506, 323 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को ध्यान मे रखकर पुलिस अधीक्षक,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गुण्डरदेही के द्वारा घटना स्थल निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र यादव के द्वारा आरोपियो को तत्काल गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित करने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक के नेतृत्व मे, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गुण्डरदेही गीता वाधवानी के पर्यवेक्षण मे 03 टीम गठित किया गया।

गठित टीम के द्वारा घटना स्थल एवं आस पास के सीसीटीव्ही फुटेज को देखने पर आरोपी राहुल देवार व बबलु देवार कपडा दुकान पर कुछ सामान खरीदते हुये फुटेज मे दिखा। प्राप्त फुटेज के आधार पर तस्दीक किया गया तभी मुखबीर से सूचना मिला की एक आरोपी बबलु देवार पुलिस को देखकर गिरफ्तारी के भय से बस स्टैण्ड गुण्डरदेही के एक होटल मे लुकछिप रहा है। जिसे तत्काल घेराबंदी कर पकडा गया। जिसे थाना गुण्डरदेही लाकर पुछताछ करने पर राहुल देवार, विक्रम देवार के साथ मिलकर घटना कारित करना स्वीकार किये। घटना के पश्चात् आरोपी राहुल देवार, विक्रम देवार फरार हो जाने से आरोपियो के पता तलाश हेतु सायबर सेल बालोद से लगातार तकनीकी सहायता किया गया जो संदेहियो का लोकेशन ग्राम चिल्हाटी जिला मानपुर मोहला प्राप्त होने पर, तत्काल चिल्हाटी पहुंचकर घेराबंदी किया गया जहाॅ पर आरोपी राहुल देवार एवं विक्रम देवार पुलिस उपस्थिति की सूचना पाकर घटना में प्रयुक्त स्कुटी को छोड़कर फरार हो गये। राजनांदगावं से कवर्धा के बीच सीसीटीवी फुटेज एवं साईबर सेल बालोद से प्राप्त तकनीकी सहायता के आधार पर पता चला कि आरोपी विक्रम देवार कवर्धा में अपने एक रिश्तेदार के घर छुपा है। जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। नागपुर की ओर रवाना टीम के द्वारा सीसीटीवी फुटेज को देखकर एवं साईबर सेल बालोद से प्राप्त तकनीकी सहायता के आधार पर आरोपी राहुल देवार का लोकेशन नागपुर महाराष्ट्र प्राप्त होने पर नागपुर पहुंचकर घेराबंदी कर पकडा गया। जिसे थाना लाकर पुछताछ किया गया जिनके द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार करने पर तीनो आरोपियो का पहचान कार्यवाही कराने के बाद गिरफ्तार का ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक भानुप्रताव साव, उपनिरीक्षक जोगेन्दर साहू, उप निरीक्षक मनीष शेण्डे, उप निरीक्षक इंदिरा वैष्णव, सउनि लता तिवारी, सउनि डोमन साहू, प्र.आर. भुनेश्वर मरकाम, प्र.आर.योगेश सिन्हा, आर. राहुल मनहरे, पुरन देवांगन संदीप यादव, आर. दमन वर्मा, आर. पुकेश साहू, आर. अकाश सोनी,आर. विपीन गुप्ता, आर. मिथलेश यादव, म.आर. अर्णिका ठाकुर का योगदान रहा। सायबर सेल की टीम का विशेष योगदान के द्वारा सफलता प्राप्त हुई।

लाइव कैलेंडर

July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  
error: Content is protected !!