हकदारों का हक सुनिश्चित करती-विकसित भारत संकल्प यात्रा-शिवरतन शर्मा

रिपोर्ट -शत्रुहन प्रसाद साहू
भाटापारा-दबंग केसरी -‘सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय’ भाव के साथ भाटापारा विधानसभा के ग्राम पंचायत तरेंगा में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के अंतर्गत लगाए शिविर का अवलोकन भाजपा उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ शिवरतन शर्मा ने किया एवं लाभार्थियों के साथ आत्मीय संवाद कर उन्हें भारत सरकार के योजनाओं के बारे में सार्थक जानकारियां मंच के माध्यम से अपने संबोधन में व्यक्त करते हुए कही।
उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ के प्रत्येक नागरिक को बिना किसी भेदभाव के केंद्र सरकार की समस्त लोक-कल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाने की दिशा में हमारी भाजपा सरकार संकल्पबद्ध है।
भाजपा उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिन 15 नवंबर पर झारखंड के खूंटी नामक स्थान से विकसित भारत संकल्प यात्रा का प्रारंभ किया था. यह यात्रा लगभग ढाई लाख पंचायत और लगभग 3600 नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत से होते हुए 25 जनवरी को समाप्त होगी. इन सभी ढाई लाख पंचायत और 3600 नगर निगमो में यह यात्रा होकर आएगी.
शिवरतन शर्मा ने कहा कि इसका उद्देश्य है कि कोई भी लाभार्थी छूट न जाए, जिसको हमने लाभ पहुंचाया है वह लाभ उस तक पहुंचे और लाभ पहुंचने में कोई कठिनाई नहीं आए. इसलिए सरकार उसके द्वार, सरकार उसकी पंचायत, सरकार उसके निगम में, सरकार उसके वार्ड में, पहुंचकर उसको याद कराए कि यह सुविधा आपको मिलनी है और आप इससे वंचित न रह जाओ इसके लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली गई है.
‘विकसित भारत की ओर हमें चलना है’
भाजपा उपाध्यक्ष शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री का नजरिया बड़ा स्पष्ट है कि अगर विकसित भारत की ओर हमें चलना है तो हमारा गांव आबाद होने चाहिए, विकसित होने चाहिए. हमारे प्रदेश में कोई गरीब नहीं रहना चाहिए, हमारे देश प्रदेश में युवा अग्रसर हो आगे बढ़े इसकी हमें चिंता करनी चाहिए. हमारे देश में महिलाओं का सशक्तिकरण हो इसकी चिंता करनी चाहिए. हमारे देश में किसान तीव्र गति से आगे बढ़े इसकी हमको चिंता करनी चाहिए और इसीलिए यह सारी योजनाएं गांव गरीब वंचित पीड़ित शोषित और हमारा आदिवासी भाई, हमारा अनुसूचित भाई, हमारे युवा हमारे किसान, कोई भी व्यक्ति छूट न जाए.उन तक हर जानकारी सरलता सुगमता से पहुचे यही हमारा लक्ष्य है..
उक्त कार्यक्रम में कांति आडिल सरपंच, दसरथ आडिल उपसरपंच, भाजयूमो जिलाउपाध्यक्ष सतीश सोनी, जनपद सदस्य रोशन साहू, पंच दिग्गा साहू, धनेश साहू, दिलीप चक्रधारी, टीका साहू, नीलकंठ यादव, हरि यदु, मनोज चक्रधारी, पवन चक्रधारी, भोला देवांगन सहित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे..