*19 जनवरी को माही नदी पर नगर परिषद् 1008 दीप प्रज्जवलित करेगी

रिपोर्ट राजेश यादव
श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव अंतर्गत नगर परिषद् सरदारपुर द्वारा 19 जनवरी को शाम 6 बजे प्रसिध्द माही नदी तट पर 1008 दीप प्रज्जवलित किए जाएंगे। दीप प्रज्जवलित कार्यक्रम मे क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल, नगर परिषद् अध्यक्ष मिनाक्षी अर्पित ग्रेवाल, उपाध्यक्ष शैलेन्द्र चैहान, पार्षद बबीता छोटु यादव, दिनेश यादव, किरण भगवती यादव, भावना सावन भैरवे, संजय जायसवाल, रेशमा परवेज लोदी, अमरसिंह सोनेर, नीरज कटारे, कोमल नरेन्द्र पारगी, शांताबाई ताहाड, संतोषी रामेश्वर मारू, रोमा धर्मेन्द्र मण्डलोई, ज्योति युवराज पंवार सहित गणमान्य नागरिकगण शामिल होगे। नगर परिषद् के मुख्य नगर पंचायत अधिकारी यशवंत शुक्ला द्वारा नगरवासियो से दीप प्रज्जवलित कार्यक्रम मे शामिल होने की अपील की गई है।