Dabang Kesari

Latest Online Breaking News

चित्रकूट: श्री राम की तपोभूमि में श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा की धूम  सरभंगा और सुतीक्षण मुनि आश्रम में हुआ दीपोत्सव, संकीर्तन की रही गूंज

रिपोर्ट: विवेक मिश्रा

अयोध्या में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को लेकर श्री राम की तपोभूमि चित्रकूट के मठ मंदिरों में हर्षोल्लास का वातावरण है और सामाजिक संगठन भी इसमें पीछे नहीं. बतौर उदाहरण ऐसा ही एक संगठन है बुंदेली सेना जिसने श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को यादगार बनाने को लेकर धार्मिक आयोजनों की लड़ी बिछा दी है. संगठन की ओर से तक 22 जनवरी तक 22 स्थानों पर दीपोत्सव भजन कीर्तन का आयोजन होगा.

….बुंदेली सेना और मत्तगजेंद्रनाथ मंदिर ट्रस्ट की पहल

चित्रकूट l अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की स्थापना को लेकर धर्मनगरी के 22 प्रमुख स्थानों पर दीपोत्सव की कड़ी में सरभंगा और सूतीक्षण मुनि के आश्रम में दीप जगमगाए l यहां पूजन, संकीर्तन कर दोनो ऋषियों की प्रभु भक्ति को नमन किया गया l सभी ने साथ मिल दोहराया वास्तव में भक्त के वश में हैं भगवान l

बुंदेली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह और मत्तगजेंद्रनाथ मंदिर ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीपदास ने 22 जनवरी तक यह कार्यक्रम करने का लक्ष्य बनाया है l सरभंगा में ऋषि सरभंग तपस्या करते थे l आयु पूरी होने पर ब्रह्मलोक से उन्हें लेने विमान आया l ऋषि सरभंग ने विमान लौटा दिया और कहा कि वह प्रभु श्रीराम के दर्शन करने के बाद आएंगे l जब प्रभु सरभंगा पहुंचे तो ऋषि सरभंग ने उन्हीं के समक्ष देह त्यागी l इसके बाद प्रभु सुतीक्षण मुनि के आश्रम पहुंचे l यहां मुनिवर अविरल भक्ति में लीन थे l उनकी आत्मा में प्रभु नृत्य कर रहे थे और साक्षात आश्रम पहुंचे प्रभु श्रीराम उन्हें जगा रहे थे लेकिन वह धुन में खोए थे l सुतीक्षण मुनि ही प्रभु श्रीराम को साथ लेकर अगस्त मुनि के पास उनसे मिलाने पहुंचे थे l

सरभंगा और सुतीक्षण मुनि आश्रम में निर्वाणी अखाड़ा के महंत सत्यप्रकाश दास के नेतृत्व में दीपोत्सव , पूजन और संकीर्तन का विधिवत कार्यक्रम हुआ l जमकर दोनों मुनियों, उनकी भक्ति और प्रभु श्री राम की जय जयकार हुई l सामूहिक गाया गया भगत के वश में हैं भगवान l

इस मौके पर सुतीक्षण मुनि आश्रम के महंत रामेश्वरदास जी महराज, सरभंग आश्रम के महंत रामसिरोमणिदास, अखिलेश त्रिपाठी, प्रदीप द्विवेदी, अंकित पहारिया, पुष्पराज विश्वकर्मा, बालकदास, सुदामादास, धीरू बाबा समेंत अन्य भक्तजन मौजूद रहे l

लाइव कैलेंडर

July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  
error: Content is protected !!