लिओ क्लब सनावद सिटी का गठन लायंस क्लब के साथ वृहद कार्यों को देगी अंजाम

रिपोर्ट विपिन जैन
सनावद-लायंस इंटरनेशनल की यूथ विंग एवं लायंस क्लब की सहायक शाखा के रूप में लिओ क्लब विश्वभर में कार्यरत हैं।
लायंस क्लब सनावद सिटी द्वारा भी लियो क्लब सनावद सिटी का गठन कर कार्यकारिणी घोषित की गई।
लायंस क्लब अध्यक्ष जाकिर हुसैन अमि द्वारा एडवाइजर के एम लाड़ एवं झोन चैयरमेन प्रियंका गुजराती के प्रमुख संयोजन में लिओ क्लब का निर्माण डिस्ट्रिक्ट गवर्नर यश शर्मा की अनुशंसा पर किया गया जिसमें अध्यक्ष डॉ स्वातिका पटेल,प्रथम उपाध्यक्ष आयुष महाजन,द्वितीय उपाध्यक्ष गिरीश जाखेटिया,तृतीय उपाध्यक्ष प्रज्जवल पटेल,सचिव वैशाली सोनेर,सह-सचिव अमन जोया, करण दुजारी,कोषाध्यक्ष शिवम पाटिल,सह कोषाध्यक्ष ऋषभ बिरले,अखिलेश परिहार,सोशल को ऑर्डिनेटर मोहित मीना,नेहा ढाकसे,मीडिया को ऑर्डिनेटर अभिलाषा किराड़े,पी आर ओ बंटी सिंह चौहान,एम एस डब्ल्यू प्रभारी देवेंद्र पवार,स्वास्थ्य चैयरमेन राम मंडलोई,को चैयरमेन मोहसिन खान,पर्यावरण चैयरमेन संदीप भालसे,को चेयरमैन मोइन शेख,शिक्षण-संस्कार चैयरमेन वैदिहि पाटिल, को चैयरमेन प्रद्युम्न गौतम,हंगर रिलीफ चैयरमेन हेमराज,को चेयरमैन कुलदीप सेजगाया,विशेष एडवाइजर/ डायरेक्टर आरती पाटिल,बलराम पंवार आदि बनाए गए।उल्लेखनीय है क्लब में 12 छात्र मास्टर ऑफ सोशल वर्क पाठ्यक्रम के भी शामिल हैं जिन्हें थ्योरी के साथ प्रेक्टिकली सामाजिक कार्यों का अनुभव प्राप्त होगा जो आगे उनके कैरियर में सहायक भी होगा।क्लब अध्यक्ष जाकिर अमी द्वारा शास. डिग्री कॉलेज से सामाजिक सोद्देश्यता हेतु एम ओ यू किया गया था।
डिस्ट्रिक्ट गवर्नर यश शर्मा,एरिया लीडर कुलभूषण मित्तल,रीजन चैयरमेन राजीव शर्मा, लायंस क्लब सनावद एवं स्नेह सदस्यों लिओ क्लब खंडवा,महेश्वर कालेज प्रबंधन,समन्वयक श्रवण कोहरे,आदि ने बधाई शुभकामनाएं दीं।